Mukesh Khanna Making Movie On Shaktimaan: 90 के दशक में टीवी के मेगा स्टार रहे मुकेश खन्ना आज भी शक्तिमान बनकर फैंस के दिलों में रहते हैं. फैंस अक्सर मुकेश खन्ना से डिमांड करते रहे हैं कि वे दोबारा शो शक्तिमान को शुरू करें. ऐसे में मुकेश खन्ना ने कुछ वक्त पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वे अब उनके लिए टीवी शो नहीं बल्कि फिल्म ला रहे हैं.
क्या रणवीर सिंह होंगे शक्तिमान?
इस दौरान खबरें आने लगीं कि मुकेश खन्ना की फिल्म में रणवीर सिंह मेन लीड में हो सकते हैं? इस पर अब मुकेश खन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो बना कर अपनी फिल्म शक्तिमान को लेकर उन्होंने फैंस को जानकारी दी.
इतने करोड़ के बजट से बनेगी फिल्म!
मुकेश खन्ना ने अपने यू-ट्यूब चैनल भीष्म में कहा कि- 'फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके हैं. ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है. ये फिल्म 200-300 करोड़ रुपए के बजट से बनेगी. फिल्म सोनी पिक्चर्स के जरिए बनेगी, जिन्होंने स्पाइडर मैन बनाई. हालांकि ये थोड़ी डिले होगी. पहले पेंडेमिक आ गया था तब मैंने अपना चैनल शुरू किया था, तब मैंने इस खबर को आप लोगों से साझा किया था.'
उन्होंने आगे कहा- 'मैंने हाल ही में कहा है कि ये कोई छोटी-मोटी फिल्म नहीं है. ये एक मैसिव फिल्म होगी. ऐसे में ये फिल्म समय लेगी बनने में.इस फिल्म को लेकर बहुत कुछ हो रहा है.मुझे फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलने से मना किया गया है.'
एक्टर मुकेश ने आगे कहा- सवाल ये उठता है कि मैं शक्तिमान होऊंगा? कौन बनेगा शक्तिमान? मैं अभी रिवील नहीं कर सकता.लेकिन ये एक कमर्शियल फिल्म है. ऐसे में इसके साथ काफी कमर्शियल टॉक्स भी जुड़ेंगी. लेकिन मैं रहूंगा. मेरे बगैर तो शक्तिमान नहीं बन सकती ये सबको पता है.'
ये भी पढ़ें : सुबह तड़के Gufi Paintal ने खोली थी आंखें, भांजे हितेन पेंटल ने एक्टर के आखिरी पलों का किया जिक्र