Mukesh Khanna On Vaishali Thakkar Suicide: टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने 16 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. खुशमिजाज और सबको हंसाने वाली वैशाली के अचनाक लिए इस फैसले ने आम लोगों से लेकर सितारों तक को हैरान करके रख दिया है. वहीं अब ‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी इस पर हैरानी जताई है.
वैशाली ठक्कर के आत्महत्या करने को लेकर मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हैरानी जताते हुए वो कहते हैं कि इंडस्ट्री में आत्महत्या का दौर कब रुकेगा?
क्यों नहीं रुक रहा आत्महत्या का दौर
इस वीडियो के शुरूआत में मुकेश खन्ना वैशाली की आत्महत्या की खबर पढते नजर आते हैं. वो कहते हैं, “इस खबर को पूरी दुनिया ने पढ़ी है, लेकिन ये खबर नई नहीं है. मैं हैरान हूं कि ये आत्महत्या का दौर क्यों नहीं रुक रहा है.”
आगे उन्होंने कहा, “सिर्फ 29 साल की थी वो, अभी तो ठीक से उसने जिंदगी शुरू भी नहीं की थी. ऊपर वाले ने इतनी अच्छी जिंदगी दी है, लेकिन उसे पल भर में खत्म कर देते हैं, लेकिन ऐसा होता क्यों है? मैं पूरी दुनिया की नहीं, अपने देश के बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की बात कर रहा हूं, जहां पिछले तीन सालों में कई ने आत्महत्या की. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को भी आत्महत्या बताया गया था, साथ ही और भी कई मॉडल्स ने ये कदम उठाया.”
मुकेश खन्ना ने वैशाली के खुशमिजाजी का भी जिक्र किया और कहा कि वो हैरान हैं कि जो लड़की यूट्यूब पर वीडियो के जरिए और सेट पर अपने को-स्टार को हंसाती थी वो कैसे आत्महत्या कर सकती है?
क्यों होती हैं आत्महत्याएं
अपने इस वीडियो में मुकेश खन्ना ने आत्महत्या करने के कारणों पर भी बात की. उन्होंने कहा कोई भी ऐसा कदम तब उठाता है जब वो अकेला होता है, आर्थिक दिक्कत होती या फिर अचनाक ब्रेकअप होने से डिप्रेशन में चले जाना.
इस चीज को रोका जा सकता है
मुकेश खन्ना ने इस वीडियो में ये भी कहा, “जब कभी भी ऐसी कोई घटना होती है तो एक जिंदगी इस दुनिया से चली जाती है, को-स्टार हैरानी जताते है और इंडस्ट्री आगे बढ़ते रहती है, लेकिन ये आत्महत्या का दौरा कब रुकेगा? इसे आप रोक सकते हैं या मैं रोक सकता हूं, मेरा ऐसा कहना नहीं है, लेकिन इस चीज को रोका जा सकता है.”
इस चीज को रोकने के लिए मुकेश खन्ना ने एक ऐसी संस्था बनाने की सलाह दी, जहां काउंसलर हों, डॉक्टर हों. और जब कभी कोई एक्टर या एक्ट्रेस डिप्रेशन में जाए तो उसे इस संस्था में जाने को कहा जाए, जहां उन्हें काउंसलिंग मिले और ये सब बिना पैसे लिए किया जाए. मुकेश खन्ना के मुताबिक एकजुट होकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है.