Mukesh Khanna On Marriage: वेटरेन एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ और 'महाभारत' में 'भीष्म पितामह' के अपने आइकॉनिक किरदारों से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. दिग्गज अभिनेता अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. इन सबके बीच हाल ही में मुकेश खन्ना ने शादी को लेकर बात की और ये भी खुलासा कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की.


मुकेश खन्ना ने शादी को लेकर दी अपनी राय
दरअसल मिड डे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने शादी, लाइफ और सोल रिलेशनशिप के कॉन्सेप्ट पर अपनी राय दी थी. एक्टर ने कहा, "शादी एक इंस्टीट्यूट है, एक पवित्र बंधन." उन्होंने कहा “मैं हमेशा मानता हूं कि शादी में दो आत्माएं एक हो जाती हैं. लेकिन आजकल हम शादी को दो गुड़ियों वाले खेल की तरह मानते हैं. हम सभी आत्माएं ईश्वर के इस सपने में भूमिका निभा रही हैं. यह भगवान का सपना है, एक भ्रम है.''


खन्ना ने आगे कहा, “जब आप इस दुनिया में आते हैं, तो आप एक आत्मा होते हैं. अम्बानियों जैसे किसी खास परिवार में जन्म लेने का मतलब यह नहीं है कि आपका अपने भाई-बहन के साथ कर्म से परे कोई गहरा संबंध है. एक भाई अपने कर्म के कारण ही उस परिवार में स्थान पा सकता है.''


मुकेश खन्ना ने कभी शादी क्यों नहीं की?
मुकेश खन्ना ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की. उन्होंने कहा अविवाहित रहने का उनका फैसला किसी मन्नत या किसी विशेष कारण से नहीं था. उन्होंने कहा, “अब भी, मैंने शादी न करने का फैसला किया है, इसलिए नहीं कि मुझे यह पसंद नहीं है, बल्कि शायद इसलिए क्योंकि यह मेरे भाग्य में नहीं लिखा है.ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि मैंने भीष्म प्रतिज्ञा (ब्रह्मचर्य का व्रत) ली है. शायद मैंने अपने स्कूल के समारोहों में इतनी दृढ़ता से मन्नतें पढ़ीं कि नियति ने इस मामले में मेरी किस्मत का फैसला कर दिया.''


जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी किसी से शादी करना चाहेंगे, तो खन्ना ने इसे निजी सवाल बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "कोई कमेंट नहीं, अगर कोई मुझसे इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछता है तो मैं उसे टाल देता हूं."


ये भी पढ़ें:-फैशन शो में रकुल प्रीत सिंह ने ब्लैक गाउन में गिराई बिजलियां, डायना पेंटी भी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में लगीं सुपर ग्लैम