'हार से ये सीख लेनी चाहिए ....'सुनील लहरी के बाद अयोध्या में बीजेपी को मिली हार पर बोले Mukesh Khanna, एक्टर की पोस्ट पर भड़के यूजर्स
Mukesh Khanna Post: सुनील लहरी के बाद मुकेश खन्ना ने अयोध्या में मिली बीजेपी को हार पर रिएक्ट किया है. एक्टर की पोस्ट को देखकर कुछ यूजर्स भड़क गए है.

Lok Sabha Election 2024: 'शक्तिमान' बनकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने दिए बयान को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में भारतीय जनता पार्टीकी हार पर अपनी राय रखी. कुछ दिन पहले सुनील लहरी, जो रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण के किरदार के लिए फेमस हैं, ने भी अयोध्या में बीजेपी को मिली हार पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
अयोध्या में बीजेपी को मिली हार पर मुकेश खन्ना ने किया रिएक्ट
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ साथ आस पास के नगरवासियों की जिंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए. करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना जरूरी है. फिर चाहे ये राम मंदिर हो, चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो. श्रद्धा की स्थली को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें. वहां लोग भी रहते हैं उनका भी ख्याल रखें.'
View this post on Instagram
इस पोस्ट को शेयर करने के बाद मुकेश खन्ना पर कुछ यूजर्स भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'तुम तो चुप ही रहो अपने एसी कमरे और स्टूडियो में बैठ कर ज्ञान मत दो, तुम्हारे जैसे लोगों को ज्ञान देने का अधिकार नहीं है, तुमको राम जी के मंदिर का निमंत्रण मिला और तुम गए नहीं बाद में बोले की अरुण गोविल को ठीक से दर्शन करने की व्यवस्था आयोजक नहीं कर पाए ऐसा मेरे साथ भी होता इसीलिए नहीं गया, तुम राम जी के मंदिर मे अपने को वीआईपी ट्रीटमेंट चाहते हो अरे सुनो भगवान कि नजर में सब समान हैं.'
पोस्ट पर भड़के यूजर्स
वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'अनफॉलो कर रहा हूं, सॉरी शक्तिमान', पोस्ट पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'आप एक बार अयोध्या जाकर देखकर आइए कि वहां कितना विकास हुआ है, तब कुछ बोलिएगा.' बता दें कि इससे पहले सुनील ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्यावासी हैं जिन्होंने देवी सीता के वनवास से लौटने के बाद उन पर संदेह किया था. आप उस व्यक्ति को क्या कहेंगे जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी. इतिहास इस बात का प्रमाण है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने साथ विश्वासघात किया है, उन्हें शर्म आनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: आसिम-हिमांशी के ब्रेकअप की असली वजह आई सामने ! 'बिग बॉस 13' फेम कंटेस्टेंट ने खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

