'महाभारत' में मुकेश खन्ना 'भीष्म पितामह' का नहीं, ये रोल निभाना चाहते थे, जानिए ये दिलचस्प किस्सा
मुकेश खन्ना ने 'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल निभाया. लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि वह भीष्म पितामह का नहीं बल्कि 'महाभारत' में कोई दूसरा रोल अदा करना चाहते थे.
नई दिल्ली: इस समय देश में लॉकडाउन है. ऐसे में दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे शोज़ का फिर से प्रसारण हो रहा है. ये शो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं और इनसे जुड़े किस्से भी इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. 'महाभारत' में तमाम ऐसे किरदार हैं जो आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. 'महाभारत' में कृष्ण, अर्जुन, कर्ण के अलावा जिस किरदार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर सबसे अधिक खींचा वो था भीष्म पितामह का रोल. 'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल अदा करने वाले मुकेश खन्ना ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का खूब दिल जीता. लेकिन यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्हें ये रोल कैसे मिला. आज हम आपको इससे जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे..तो चलिए जानते हैं...
दरअसल, छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मुकेश खन्ना 'महाभारत' में अर्जुन का रोल निभाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने उस वक्त सोचा भी नहीं होगा कि 'महाभारत' में निभाया उनका भीष्म पितामह का रोल लोगों को इतना पसंद आएगा. इस शो के निर्देशक गूफी पेनटल थे, जिन्होंने 'महाभारत' में शकुनी का किरदार निभाया था. वह 'महाभारत' के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे. उन्होंने मुकेश खन्ना को कॉल कर बुलाया. दोनों एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे. मुकेश खन्ना ने गूफी पेंटल से मुलाकात के दौरान पूछा कि उन्हें कौन सा रोल दिया जाएगा.
इसके बाद गूफी ने उनके सवाल का जवाब देते हुए चार नाम लिए अर्जुन, कर्ण, कृष्ण और भीष्म. इसके बाद मुकेश ने ऑडिशन्स दिए. हालांकि मुकेश अर्जुन या फिर कृष्ण का रोल चाहते थे. गूफी ने इसके बाद फिर मुकेश को फोन किया और बताया कि बी आर चोपड़ा ने उन्हें दुर्योधन के रोल के लिए चुना है. लेकिन मुकेश खन्ना ने दुर्योधन के रोल के लिए मना कर दिया. उनका कहना था कि उनके अंदर से विलेन नहीं निकलता है. इसके बाद गूफी ने कॉल कर उन्हें द्रोणाचार्य का रोल ऑफर किया. वह इस रोल के लिए राजी हो गए.
इसके बाद गूफी ने फिर उन्हें कॉल कर बुलाया. गूफी ने इस बार मुकेश से कहा कि आपको भीष्म पितामह के रोल के लिए फाइनल किया गया है. मुकेश से पहले ये रोल विजेंद्र घाटके निभाने वाले थे लेकिन उनसे बात नहीं बन पाई थी. जब 'महाभारत' का टीवी पर पहली बार प्रसारण हुआ, तो मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह के किरदार से सभी का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें:
जब जावेद अख्तर से गिर गया था सूप तो शबाना के गुस्से को ऐसे किया था शांत, मजेदार है ये VIDEO
पुलिस वाले से हाथ मिलाने की तस्वीर की आलोचना पर वरुण धवन ने कहा- बेवकूफ ये दो महीने पुरानी है