लॉकडाउन के दौरान जनता की भारी डिमांड पर दूरदर्शन पर एक बार फिर से 'रामायण' सीरियल शुरू किया गया है. इस सीरियल के प्रति लोगों की बेताबी सिर चढ़ देखी गई. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक ने अपने घरों में इस सीरियल का आनंद लिया, जिसकी बदौलत 'रामायण' देशभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल बन गया है. रामायण के हालिया एपिसोड में रावण ने सीता को हरण कर ले गया है, जिसकी तलाश में हनुमान सीता का पता लगाने के लिए लंका जाते हैं और वहां उनकी मुलाकात विभीषण से होती है.


रामायण सीरियल में राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, रावण और हनुमान की तरह विभीषण का किरदार दर्शकों की तरफ से खासा पसंद किया गया. इस सीरियल में विभीषण का किरदार मुकेश रावल ने निभाया था. सीरियल में उनके रोल को लेकर भी कई तरह के किस्से इंटरनेट पर नजर आते हैं.



ऐसा नहीं था कि विभीषण का किरदार मिलने से पहले मुकेश रावल कुछ नहीं करते थे. उन्होंने रामयण से पहले कई थिएटर्स में बतौर रंगकर्मी काम किया था. रामानंद सागर को एक थिएटर शो के दौरान मुकेश रावल का काम बहुत पसंद आया था. तभी उन्होंने रामायण में कास्ट करने का प्लान बना लिया.


मुकेश ने रामायण के लिए विभीषण और मेघनाथ का ऑडीशन दिया, जहां उन्हें विभीषण के किरदार के लिए चुन लिया गया था. शो में बतौर विभीषण का किरदार निभाने के बाद शोहरत की दुनिया मुकेश के सामने बाहें फैला कर खड़ी थी. काम के मोर्चे पर उन्हें काम मिलने लगे और उन्हों कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा जाने लगा.



मगर मुकेश की निजी जिंदगी उनकी प्रोफेशलन लाइफ की तरह खुशनुमा नहीं रही.


ऐसा बताते हैं कि एक ट्रेन दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हौ गई थी. उन्होंने अपनी बेटी की शादी कर दी मगर उन्हें अपने बेटे की याद आती रहती थी. साल 2016 में उन्होंने खुद अवसाद में खुदकुशी कर ली. उन्होंने ट्रेन के सामने अपनी जान दे दी.


आज ये मुकेश रावल हमारे बीच नहीं मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग की वजह से सभी को अपना कायल जरूर बनाया है.