FIR Against Asit Modi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो काफी समय से विवाद में हैं. इस सीरियल के कुछ एक्टर्स ने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब तारक मेहता के मेकर असित कुमार मोदी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल मुंबई पुलिस ने असित मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


असित कुमार मोदी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
मुंबई पुलिस ने शो के एक एक्टर की शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया.  पवई पुलिस ने इनके  खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया है.  हालांकि अभी तक किसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


 






पिछले महीने एक्टर ने असित के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि पिछले महीने एक एक्टर ने मेकर असित कुमार मोदी और क्रू के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस ने पहले कहा था, "पवई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी और क्रू के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में अभिनेता का बयान दर्ज किया है. पुलिस जल्द ही असित कुमार मोदी को उनके बयान के लिए समन करेगी."


असित मोदी ने आरोपों से किया इंकार
हालांकि, असित मोदी ने आरोपों से इनकार किया है और उन्हें बेसलेस बताया है. उन्होंने बदनाम करने की कोशिश करने के लिए एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी दावा किया. वहीं मुंबई पुलिस के मुताबिक, उन्हें एक्टर की ओर से लिखित शिकायत मिली थी.


ये भी पढ़ें: -Bawaal First Look: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' का फर्स्ट लुक आउट, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म