Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार में से कौन-कौन बनेंगे टॉप-3 कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 17 Top 3 Contestants: बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार हैं.
![Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार में से कौन-कौन बनेंगे टॉप-3 कंटेस्टेंट? Munawar Faruqui ankita lokhande Arun Mashetty mannara chopra abhishek kumar who will Bigg Boss 17 top 3 contestants Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार में से कौन-कौन बनेंगे टॉप-3 कंटेस्टेंट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/638a7b9b51781e296d156ad40e66e6741706364435590920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Finlae: टेलीविजन पर रिएलिटी शोज आते-जाते रहते हैं लेकिन बिग बॉस ने 8 साल पहले अपनी पहचान बनाई और हर सीजन में ये बढ़ती रही. बिग बॉस इस साल अपने 17वें सीजन के अंतिम पड़ाव पर है. 28 जनवरी की शाम बिग बॉस 17 फिनाले के साथ शुरू होगी और रात 12 बजे तक इस सीजन का विनर मिल जाएगा. बिग बॉस के टॉप-5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार पहुंचे हैं लेकिन विनर सिर्फ एक ही बन पाएगा. वहीं एक रनरअप, एक तीसरे नंबर पर होगा. ये टॉप-3 भी बिग बॉस के लिए मैटर करते हैं लेकिन इस बार टॉप-3 में कौन-कौन होगा ये सवाल है.
बिग बॉस 17 के फिनाले का इंतजार सभी को था जो 28 जनवरी को पूरा हो जाएगा. बिग बॉस 17 में आए कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और अब जब ये फिनाले की ओर है तो सभी विनर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. वहीं फैंस अपने-अपने तुक्के भी लगा रहे हैं कि कौन बिग बॉस 17 का विनर बनेगा. उससे पहले सवाल ये है कि टॉप-3 में कौन जाएगा?
कौन-कौन होगा बिग बॉस 17 का टॉप-3?
बिग बॉस 17 जब अपने मिड फेज में आया तो लोगों ने कंफर्म कर दिया कि इस बार ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी या अंकिता लोखंडे ले जाएंगे. मुनव्वर और अंकिता इस सीजन के दमदार प्लेयर हैं जिन्होंने दिल, दिमाग के साथ शो में बने रहने के लिए पूरा दम लगा दिया. पिछले लास्ट टू वीक्स में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार बने लेकिन अब लोग जानना चाहते हैं कि टॉप-3 में कौन-कौन होगा. हालांकि इसका सही जवाब आपको Bigg Boss 17 Finale में ही देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
फिर भी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप-3 में मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार हो सकते हैं. पिछले दिनों अंकिता को कम वोट्स मिले जिसके आधार पर उन्हें टॉप-3 में भी नहीं रखा गया. हालांकि फिनाले वाले दिन कुछ भी हो सकता है. वोट्स के आधार पर कौन टॉप-3 की पोजिशन में जाएगा ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी की शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक कलर्स चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा. फिनाले में सलमान खान अपने अंदाज में शुरुआत करेंगे,वहीं कई पुराने सेलिब्रिटीज भी परफोर्मेंस करने आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)