Munawar Faruqui ने खोल दिया Vicky Jain का ये बड़ा राज, बताया बार-बार बिलासपुर क्यों जाते हैं अंकिता के पति
Munawar Faruqui Vlog: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी की मुलाकात हाल ही में विक्की जैन से एयरपोर्ट पर हुई थी. इस दौरान मुनव्वर ने विक्की जैन का एक बड़ा राज खोल दिया है.
![Munawar Faruqui ने खोल दिया Vicky Jain का ये बड़ा राज, बताया बार-बार बिलासपुर क्यों जाते हैं अंकिता के पति Munawar Faruqui Meet Vicky Jain At Airport Bigg Boss 17 Winner Roast Ankita Lokhande Husband Munawar Faruqui ने खोल दिया Vicky Jain का ये बड़ा राज, बताया बार-बार बिलासपुर क्यों जाते हैं अंकिता के पति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/f2672915ffa4d5d177ba655085378f301708349748971895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munawar Faruqui Roast Vicky Jain: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स के चलते काफी बिजी चल रहे हैं. शो के बाद ही उनको कई इवेंट्स में देखा गया है. हाल ही में मुनव्वर ने हिना खान संग एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है. इस शूट के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन कोलकता गए थे. इस दौरान मुनव्वर ने एक व्लॉग बनाया था, जिसमें उनकी मुलाकात विक्की जैन से हुई है.
एयरपोर्ट पर हुई मुनव्वर और विक्की की मुलाकात
मुनव्वर फारूकी ने शो के बाद अपना पहला व्लॉग बनाया है. इस व्लॉग में देखने को मिला है कि एयरपोर्ट पर मुनव्वर की मुलाकात विक्की जैन से हुई है. व्लॉग में मुनव्वर कहते सुनाई दे रहे हैं कि- कितने दिन इस आदमी को देख लिया. इसके बाद वो विक्की को आवाज लगा कर अपने पास बुलाते हैं. विक्की भी मुनव्वर को देख उनके पास दौड़े चले आते हैं.
मुनव्वर ने किया विक्की को रोस्ट
विक्की से मिलते ही मुनव्वर उन्हें भी अपने व्लॉग में दिखाते हैं. इस दौरान वो कहते सुनाई देते हैं कि- विक्की भाई यहां बोलने देना मुझे. विक्की भाई मुझे मिल गए और विक्की भाई जा रहे हैं बिलासपुर अपनी दूसरी...ये कहते ही मुनव्वर दो उंगली दिखाते हैं और विक्की हंसने लगते हैं. लेकिन इसके बाद कोई कुछ गलत समझे मुनव्वर साफ कर देते हैं कि विक्की भाई जा रहे हैं अपनी दूसरी वाली जॉब पर, जो उनका काम है. इसके बाद मुनव्वर फिर से अंकिता और विक्की को रोस्ट करते नजर आते हैं.
View this post on Instagram
डांस दीवाने में नजर आएंगे बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स
बता दें कि, हाल ही में विक्की जैन को अंकिता लोखंडे के साथ डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर स्पॉट किया गया है. इस बार डांस दीवाने में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. इसमें विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के साथ मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय का नाम सामने आया है. ये स्टार्स डांस दीवाने के सेट पर स्पॉट भी किए गए हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और अंकिता शो पर एक साथ परफॉर्मेंस देने वाले हैं. इतना ही नहीं अंकिता शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ भी डांस करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Wedding: रकुल प्रीत-जैकी की शादी के लिए गोवा पहुंचे Varun Dhawan का ऐसे हुआ स्वागत, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)