Munjya Fame Mona Singh: साल 2023 में टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में मिडिल क्लास पंजाबी लड़की जसमीत वालिया उर्फ जस्सी के रोल से घर-घर फेमस हुईं मोना सिंह पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मोना सिंह टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. मोना सिंह का जन्म 8 अक्टूबर 1981 को चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ था. मोना सिंह को इस शो में उनके दमदार एक्टिंग और को-एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री के साथ स्ट्रॉन्ग केमिस्ट्री के लिए काफी तारीफ मिली थी.


थ्रेडिंग, वैक्स-आईब्रो कराने की नहीं थी परमिशन


एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, उन्होंने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में अपने रोल के लिए कैसे तैयारी की और उन्हें इसके लिए कितनी पाबंदियों से गुजरना पड़ा था. मिर्ची प्लस से बात करते हुए मोना सिंह ने खुलासा किया था, 'मुझे वैक्सिंग-थ्रेडिंग और आइब्रो करने की परमिशन नहीं थी और वे मेरे चेहरे पर और ज्यादा बाल चिपका देते थे. मुझे अपने चेहरे पर ब्लीच करने की इजाजत नहीं थी.'






उन्होंने आगे कहा, 'उस समय बहुत पाबंदियां थी और मैं किसी को नहीं बता सकी कि असल जिंदगी में मैं कैसी दिखती हूं या मैं कौन हूं या मेरा नाम क्या है? शो के लिए मुझे पहला अवार्ड जसमीत वालिया के रूप में मिला था और ये मुझे मोना सिंह के रूप में नहीं मिला था. मुझे आश्चर्य होता था जब लोग मुझे जानते हैं और मेरी ओर देखते हैं. लेकिन जस्सी बनना एक और बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि यह शो बहुत पॉपुलर था.'


'मुंज्या' फेम मोना सिंह झेल चुकी कास्टिंग काउच का दर्द


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत बुरे अनुभव हुए हैं. ऐसे कई लोग थे जिन्होंने एक बार मुझे होटल के कमरे में बुलाया और मैं चली गई. वे मेरे चेहरे को छोड़कर हर जगह मुझे देख रहे थे, इससे मुझे बहुत परेशानी हो रही थी. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि इंडस्ट्री में समझौता करना और निर्देशक जो कहते हैं वही करना बहुत नॉर्मल बात है.' बता दें कि मोना सिंह ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के अलावा, 'क्या हुआ तेरा वादा' और 'कवच' सहित कई पॉपुलर टेलीविजन शो किए हैं. 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3 के पहले डिबेट टास्क में मचा हंगामा, दो पत्नियों को लेकर अरमान मलिक पर सना सुल्तान ने साधा निशाना