Munmun Dutta Birthday: काम के साथ-साथ विवादों से भी सुर्खियां बटोर चुकीं मुनमुन, एक बार तो आ गई थी जेल जाने की नौबत
Munmun Dutta: बबीता जी बनकर वह हर किसी का दिल लूट लेती हैं, लेकिन असल जिंदगी में कई विवादों से घिर चुकी हैं. बात हो रही है मुनमुन दत्ता की, जिनका आज बर्थडे है.
Munmun Dutta Unknown Facts: 28 सितंबर 1987 के दिन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जन्मीं मुनमुन दत्ता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाकर अपनी जगह घर-घर में बना ली है. हम सब बाराती सीरियल से टीवी की दुनिया में पहला कदम रखने वाली मुनमुन दत्ता की जिंदगी हमेशा विवादों से भरी रही. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मुनमुन दत्ता के विवादों से रूबरू करा रहे हैं.
अरमान कोहली पर लगाया था मारपीट का आरोप
मुनमुन दत्ता और एक्टर अरमान कोहली साल 2008 के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. हालांकि, इसी साल इन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था. दरअसल, मुनमुन ने अरमान पर मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी थी.
15 साल छोटे एक्टर संग जुड़ा नाम
मुनमुन दत्ता का नाम उनसे 15 साल छोटे राज अनादकट के साथ भी जुड़ चुका है. राज 'तारक मेहता' शो में टप्पू का किरदार निभाते हैं. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर दोनों काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे. हालांकि, मुनमुन और राज दोनों ने ही इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया था.
यौन शोषण का आरोप भी लगा चुकीं मुनमुन
मीटू कैंपेन के दौरान मुनमुन दत्ता ने खुलासा किया था कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. उन्होंने अपने कजिन से लेकर ट्यूशन टीचर और अस्पताल के डॉक्टर पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था.
जब जेल जाते-जाते बचीं मुनमुन
बता दें कि मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो के दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इस मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत हांसी के दलित अधिकार कार्यकर्ता ने मुनमुन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था, जिसमें उनके जेल जाने तक की नौबत आ गई थी. हालांकि, उन्होंने माफी मांगकर मामला शांत किया था.
बौद्ध धर्म पर भी दिया था विवादित बयान
मुनमुन दत्ता के नाम से एक ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें बौद्ध धर्म को लेकर विवादित बयान दिया गया था. इस पुराने ट्वीट को लेकर मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थीं. हालांकि, जांच के दौरान पता चला कि यह साजिश थी.
अमित भट्ट के पीछे डंडा लेकर दौड़ीं
मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता' शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट के पीछे एक बार डंडा लेकर दौड़ पड़ी थीं. हुआ यूं था कि अमित भट्ट ने मुनमुन पर नकली सांप फेंक दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया.
Waheeda Rahman: डॉक्टर बनना चाहती थीं वहीदा रहमान, पर बनना पड़ गया एक्ट्रेस, जानें क्या थी मजबूरी?