Munmun Dutta: 9 साल छोटे 'टप्पू' यानी Raj Anadkat संग अफेयर की खबरों से चर्चा में आईं Munmun Datta, सोशल मीडिया पर उड़ा जेठालाल का मजाक
मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे राज अंदकत को डेट कर रही हैं जो इसी सीरियल में टप्पू का रोल करते हैं.
![Munmun Dutta: 9 साल छोटे 'टप्पू' यानी Raj Anadkat संग अफेयर की खबरों से चर्चा में आईं Munmun Datta, सोशल मीडिया पर उड़ा जेठालाल का मजाक Munmun Dutta datind Raj Anadkat, jethalal memes goes viral Munmun Dutta: 9 साल छोटे 'टप्पू' यानी Raj Anadkat संग अफेयर की खबरों से चर्चा में आईं Munmun Datta, सोशल मीडिया पर उड़ा जेठालाल का मजाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/7409a2fa9eaaa905f89a48e47977f14b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. दरअसल मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे राज अंदकत को डेट कर रही हैं जो इसी सीरियल में टप्पू का रोल करते हैं. इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है. मजेदार बात ये है कि शो में टप्पू, बबिता जी को लाइन वाले जेठालाल का ऑनस्क्रीन बेटा है. अब टीवी पर बबिता जी और जेठालाल के बीच टप्पू की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ना शुरू हो गया है.
दरअलल शो में जेठालाल बबिता जी को लाइन मारते दिखाई देते हैं जिसके बाद लोग मुनमुन और राज के रिलेशन को लेकर जेठा के रिएक्शन को लेकर मीम बना रहे हैं. वो इसके साथ मजेदार कैप्शन भी लिख रहे हैं. राघव मासूम नाम के यूजर ने धार्मिक सीरियल की फोटो की जिस पर लिखा था, 'मूर्ख तू हमारी विद्या सीखकर हमें ही माया दिखा रहा है'
श्रद्धा नाम की यूजर ने जेठालाल की एक फोटो शेयर की जिस लिखा था, 'हो सकता है उन्हें हमसे कोई रिश्ता नहीं रखना है.. कोई बात नहीं, हमारी तरफ से भी कोई जबर्दस्ती नहीं'
स्वरूप महाजन नाम के यूजर ने ट्वीट किया, जिसमें जेठा जी जेल में रोते दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होने लिखा किबबिता जी और टप्पू एक साथ डेटिंग कर रहे हैं, उनके परिवार को भी ये पता होना चाहिए था.
वैभव श्रीवास्तव नाम के यूजर ने जेठा की एक वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें उनके दिल में दर्द हो रहा है इसके साथ उन्होने लिखा, इस वक्त जेठालाल की हालत
वहीं अमित सेन नाम के यूजर ने जेठा और दया की फोटो शेयर की जिस पर लिखा था, 'कलंक है तू'
ये भी पढ़ें-
Good News: जल्द शादी रचाने वाली हैं एक्ट्रेस Ankita Lokhande, उनके को-स्टार ने खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)