Shri Ram का किरदार निभाकर फेमस हुए थे ये मुस्लिम एक्टर्स, भगवान की तरह पूजने लगे थे लोग
Muslim Actors: कई मुस्लिम एक्टर्स माइथोलॉजिकल शोज में भगवान के किरदार में नजर आते हैं. कई मुस्लिम एक्टर्स हैं जिन्होंने भगवान राम का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है.

Muslim Actors: माइथोलॉजिकल शोज और फिल्मों को ज्यादातर पसंद ही किया गया है. पहले के समय नें इस तरह के शो और फिल्में देखना लोग पसंद करते थे. कई कलाकारों ने तो अपनी पहचान ही इन्हीं शोज से बनाई है. उन्हें लोग आज भी भगवान की तरह पूजते हैं. रामानंद सागर की रामायण के बाद से अरूण गोविल और दीपिक चिखलिया हर जगह छा गए थे. उन्हें हर कोई भगवान की तरह पूजने लगा था और आज भी लोग उन्हें भगवान राम ही मानते हैं. भगवान राम का किरदार कई बार मुस्लिम एक्टर्स नें भी निभाया है. तब भी लोगों ने धर्म ना देखते हुए उन पर खूब प्यार लुटाया है. आज आपको ऐसे ही कुछ मुस्लिम एक्टर्स के बारे में बताते हैं जो भगवान राम बन चुके हैं.
रामायण पर कई शोज और फिल्में बन चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में 48 फिल्में और 11 शोज शामिल हैं. ये नंबर बढ़ ही रहा है. इन सभी में एक बात खास रही है कि भगवान राम पर लोगों ने बहुत गौर किया है. इन सीरियल्स में कई मुस्लिम एक्टर्स ने भी काम किया है.
खलील बने भगवान राम
30-40 के दशक में जब लोगों का रुख माइथोलॉजिकल फिल्मों और शोज की तरफ बढ़ रहा था. तब एक्टर खलील ने भगवान राम के साथ भगवान कृष्ण का किरदार निभाया है. मुस्लिम होने के बावजूद उन्होंने 6-7 फिल्मों में भगवान राम का किरदार निभाया था. जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया.
मुस्तफा सिराज खान
इस लिस्ट में दूसरा नाम मुस्तफा सिराज खान का है. मुस्तफा कई सीरियल्स में विलेन का किरदार भी निभा चुके हैं. 1997 में जय हनुमान शो आया था. जिसमें मुस्तफा सिराज खान ने भगवान राम का किरदार निभाया था. उनके काम को लोगों ने बहुत पसंद किया था. मुस्तफा को इतना पसंद किया गया कि लोग उन्हें भगवान राम की तरह ही पूजने लगे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
