Viral Video: टीवी एक्टर अरुण गोविल को कौन नहीं जानता. सीरियल रामायण में श्रीराम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. आज भी लोग उन्हें भगवान राम ही मानते हैं. सिर्फ हिंदू ही बल्कि हर धर्म के लोग उन्हें प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. इस बात का सबूत सामने आए एक वीडियो से मिलता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अरुण गोविल के मुस्लिम फैंस उन्हें देख खुशी से झूम उठे हैं.
जब एयरपोर्ट पर अरुण गोविल से मिले मुस्लिम फैंस
सामने आए वीडियो में अरुण गोविल एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर उन्हें उनके मुस्लिम फैंस मिल जाते हैं. रामायण के राम को देख मुस्लिम फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, कुर्ता पजामा पहने एक फैन अपने बच्चों के साथ टीवी के राम की तस्वीर लेता नजर आ रहा है. इस दौरान टीवी के राम से मिलने की खुशी उनके फैंस में देखी जा सकती है. बता दें कि, ये वीडियो पुराना है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स जहां एक तरफ इस फैमिली की रिस्पेक्ट कर रहे हैं तो वहीं अरुण गोविल की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- हम इंडियन मुस्लिम भी रामायण को देखते हुए ही बड़े हुए हैं. इन्हें देखकर मेरा भी यही रिएक्शन होता. एक और यूजर ने लिखा- मैं पेंडेमिक के दौरान अपनी पूरी फैमिली के साथ रामायण देखा करती थी. मेरे दिल में इनके लिए बहुत इज्जत है. मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक इंडियन मुस्लिम हूं.
एक और यूजर ने कमेंट किया- रायामण हमारे बचपन का एक हिस्सा है. वहीं, एक अन्य कमेंट किया- मैं सिख हूं लेकिन इन्होंने सब धर्मों का दिल जीत लिया है. क्या रोल किया है. बचपन नें तो ये हमें राम भगवान ही लगते थे. एक यूजर ने लिखा- इंस्टाग्राम पर अब तक की सबसे बेस्ट वीडियो.
राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुए थे अरुण गोविल
अरुण गोविल की बात करें तो, हाल ही में एक्टर को अयोध्या नगरी में देखा गया था. एक्टर 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने गए थे. उनके साथ उनकी को स्टार दीपिका चिखलिया यानी सीता मां भी नजर आई थीं. वहीं, रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी में मौजूद थे. इन तीनों का अयोध्या नगरी में स्वागत भी हुआ था. जिसका एक वीडियो भी सामने आया था.
यह भी पढ़ें: Jawan TV Premiere: गणतंत्र दिवस के मौके पर आपके घर आ रहा 'जवान', TV पर होने जा रहा शाहरुख खान की फिल्म का प्रीमियर