भारत में मुसलमानों को भारतीय होने पर गर्व है: शोएब इब्राहिम
ऐसे कई हस्तियां हैं जिन्होंने भारतीय होने का गौरव ट्विटर के माध्यम से जाहिर किया है. अभिनेता शोएब इब्राहिम ने भी पाकिस्तानी यूजर्स का मुंहतोड़ देते है हुए उसे इस्लाम का असली मतलब समझाया है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कल (27 फरवरी) पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की. पाकिस्तानी जेट F-16 ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया. इस एक्शन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराया गया है. हालांकि, इस कार्रवाई में भारत ने मिग 21 खो दिया. मिग विमान को चला रहे विंग कमांडर फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे में हैं.
पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बदले की कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट में स्थित आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया था. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तोनाबूत करने के बाद भारतीय वायु सेना सही सलामत वापस लौट आई. वायु सेना ने मिराज 2000 की मदद से 1000 किलो के बम बरसाए जिससे जैश के कई ठिकाने तहस-नहस हो गए. इसके जवाब में पाकिस्तानी वायु सेना ने हिंदुस्तान में घुसने की हिमाकत की है.
दोनों देशों के बीच हुए ऐसे एक्शन पर सोशल मीडिया का माहौल काफी गर्म है. एक सक्रिय पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने हाल ही में ट्वीट कर कहा कि भारत में लोग अंधे, गूंगे, बहरे हैं और वास्तविकता से बहुत दूर हैं. यूजर्स ने यह लिखा कि ऊपरवाला भारतीयों को समझदारी नवाज़े क्योंकि वे इस्लाम का अर्थ नहीं जानते हैं.
ऐसे कई हस्तियां हैं जिन्होंने भारतीय होने का गौरव ट्विटर के माध्यम से जाहिर किया है. अभिनेता शोएब इब्राहिम ने भी पाकिस्तानी यूजर्स का मुंहतोड़ देते है हुए उसे इस्लाम का असली मतलब समझाया है.
शोएब ने जवाब देते हुए कहा कि वह भारतीय मुस्लिम हैं और उन्हें भारतीय होने पर गर्व है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस्लाम में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.
देखें शोएब का ट्वीट
Islam ka matlab hume achche se pata hai mohtarma.. isliye we muslims in india proudly say, proud to be an lndian.. aur Islam me na terrorism na jagah thi na hogi. https://t.co/VERC5STygQ
— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) February 26, 2019