नई दिल्ली: जी टीवी के मशहूर सीरियल 'जमाई राजा' के जरिए पहचान बनाने वाले अभिनेता रवि दुबे जल्द ही कलर्स टीवी के मोस्ट अवेटेड शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाले हैं. 'जमाई राजा' में उनके साथ ही काम करने वाली अभिनेत्री निया शर्मा भी इस शो का हिस्सा होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के बीच झगड़े को लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रवि ने निया शर्मा के साथ झगड़े की खबरों पर बात की है. रवि का कहना है, 'निया शर्मा के साथ मेरा रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा है, 'जमाई राजा' की शूटिंग के दौरान हम दोनों आपस में बात भी नहीं किया करते थे. जब शो खत्म होने के कगार पर आ गया था तो मुझे निया का अलग ही रूप देखने को मिला. इस दौरान मेरी निया से बातचीत होने लगी और मुझे उन्हें जानने का मौका मिला और फिर मैंने उन्हें जाना और वह काफी ईमानदार और साफ दिल की हैं.'


 


रवि का कहना है, 'अगर बात शो की भी की जाए तो वहां भी वह सभी बातें सीधे ही कह दिया करती थीं.' रवि ने बताया है कि समय बीतने के साथ हम दोनों के रिश्तों में भी सुधार आया है.

 



इंटरव्यू के अलावा दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस बात के गवाह हैं कि अब निया और रवि अच्छे दोस्त बन गए हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान स्पेन में दोनों ने साथ मिलकर खूब मस्ती की है और उन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. आपको बता दें कि मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' 22 जुलाई से ऑनएयर होने जा रहा है.