कलर्स टीवी का मशहूर टीवी 'नागिन' सीजन 3 से शुरुआत से लेकर अब तक टीआरपी रेटिंग्स में नंबर वन बना हुआ है. जब से यह शो सीजन 3 के साथ वापस आया है तब से रेटिंग्स में कोई भी दूसरा टीवी सीरियल इसके पास नहीं पहुंच पाया है. इस सीरियल की जबरदस्त कामयाबी की सबसे बड़ी वजह हर दिन आने वाले ट्विस्ट हैं. मेकर्स इस शो की कहानी में इस तरह से नए नए मोड़ लेकर आते हैं कि अगले दिन क्या होगा इसका कोई अनुमान नहीं लगा पाता.


इन दिनों सीरियल की कहानी में जो ट्रैक चल रहा है उसमें अनु बेला की जान लेना चाहती हैं. हालांकि बेला ही वो शख्स है जो कि अनु की जान को बचाएगी. इसके अलावा जब शान की शादी होने वाली थी तब विश खन्ना ने कहा कि शान के साथ सिर्फ उसकी शादी होगी. लेकिन इस बात पर शान का परिवार राजी नहीं होता है.


दरअसल इस बात से अनु नाराज हो जाती है और शान से झगड़ा कर लेती है. अनु यहीं नहीं रूकती इसके बाद वह छत से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करते है, पर बेला किसी तरह से उसकी जान के बचाने में कामयाब हो जाती है.


अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनु जल्दी ही ठीक हो जाएगी. इसके बाद वह बेला से माहिर के बारे में बात करेगी और उससे बदला लेने का प्लान भी बनाएगी. इसके बाद सीरियल की कहानी में क्या मोड़ आएगा यह जानने के लिए आपको आगे के एपिसोड का इंतजार करना होगा.