कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन 3' ने 35 वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप किया है. यह सीरियल लगातार तीन महीने से रेटिंग्स में टॉप पर ही बना हुआ है. इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में अभी कोई भी सीरियल ऐसा नहीं है जो रेटिंग्स के मामले में इसे चुनौती देता दिखाई दे रहा हो.
इस सीरियल के टॉप पर रहने की सबसे बड़ी वजह हर दिन आने वाले ट्विस्ट हैं. इस सीरियल को शुरुआत से फॉलो कर रहे दर्शक भी इस बात का अनुमान नहीं लगा पाते कि अगले सेकेंड क्या होगा. वहीं बात अगर शो की मौजूदा कहानी की बात करें तो बेला और विष की दुश्मनी हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है.
बेला और विष में दुश्मनी होने की एक बड़ी वजह यह कि जब भी सीरियल में किसी की मौत हो रही होती है तो बेला उसे बचा लेते हैं, ऐसे में विष अपना बदला पूरा नहीं कर पाती. इतना ही नहीं जब इन दोनों की दुश्मन अनु आत्महत्या कर रही थी तो भी बेला ने उसे बचा लिया. आने वाले एपिसोड में अब इन दोनों की बढ़ती हुई दुश्मनी को ही दिखाया जाने वाला है.
इसी के साथ मेकर्स ने सीरियल की कहानी में एक और ट्विस्ट लाने के लिए प्रिंस नरूला को भी एंट्री दी है. जल्द ही प्रिंस एक सपेरे के किरदार में शो में एंट्री पाने वाले हैं. इसके साथ ही यह शान विष को अपने काबू में करके बेला को पूरी तरह के अकेला करना चाहता है. बाकी इस सीरियल की कहानी आगे क्या नया मोड़ लेगी, ये जानने के लिए आपको आगे के एपिसोड ही देखने होंगे.