Naagin 6: ऑफ एयर होने वाला है ‘नागिन 6’, इस दिन टेलीकास्ट होगा तेजस्वी प्रकाश के शो का लास्ट एपिसोड
Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश स्टारर शो ‘नागिन 6’ अब ऑफएयर होने वाला है. इस सुपरनैचुरल शो का लास्ट एपिसोड इस वीकेंड पर टेलीकास्ट होगा. इसी के साथ सीजन 7 के लॉन्च की प्लानिंग भी शुरू हो गई है.
Naagin 6: एकता कपूर का ‘नागिन’ टीवी का सबसे आइकॉनिक शो में से एक बन गया है और यह कई फैंटेसी सुपरनेचुरल शो को लीड करता है. इसका पहला सीजन काफी हिट रहा था देखते ही देखते इसके 6 सीजन भी सक्सेसफुल रहे. इसी शो के सीजन 6 से एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी घर-घर फेमस हो गई और आज उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं फैन्स से शानदार रिस्पॉन्स मिलने और अच्छी टीआरपी के बावजूद यह शो अब जल्द ही बंद होने वाला है.
ऑफ-एयर होगा ‘नागिन 6’
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश का हिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ जल्द ही खत्म हो जाएगा. आखिरी एपिसोड इस वीकेंड पर टेलीकास्ट होने वाला है. शुरुआत में शो ने टीआरपी रेटिंग के मामले में अच्छा परफॉर्म किया और ये टॉप 10 शो में भी शामिल हुआ. हालांकि, कुछ महीनों के बाद इसके ऑडियंस की संख्या में गिरावट आई, जिसके चलते इसकी टीआरपी रेटिंग भी कम हो गई.
‘नागिन 7’ को लॉन्च करने की हो रही है तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक शो को पहले खराब टीआरपी की वजह से फरवरी के मिड में ऑफएयर किया जाना था. हालांकि जनता की डिमांड पर इसे मार्च तक बढ़ाया गया और फिर इस महीने तक बढ़ा दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स अब ‘नागिन 7’ को बिल्कुल नई कास्ट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि इसकी रिलीज़ की तारीख और समय के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
नागिन 6 कलर्स टीवी पर होता है टेलीकास्ट
एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत निर्मित ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, महक चहल, मनित जौरा, रीमा वोराह, बकुल ठक्कर, उर्वशी ढोलकिया, सुधा चंद्रन, अभिषेक वर्मा सहित अन्य ने अहम रोल प्ले किया है. वत्सल सेठ को हाल ही में शो में लीड रोल निभाने के लिए चुना गया था. शो के छठे सीज़न का प्रीमियर 12 फरवरी 2022 को हुआ और तब से ये टेलीकास्ट हो रहा है. नागिन 6 हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी और वूट पर ऑनएयर होता है.
ये भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा