Naagin 6: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का नागिन 6 सक्सेसफुल शो रहा. इस सुपरनैचुरल शो ने टीआरपी चार्ट में भी अपनी जगह बनाई. शो की अच्छी खासी फैन बेस बनी. नागिन 6 में कई सारे चेंजेस हुए. शो में कई स्टार्स नए आए. शो में शुरू में सिंबा नागपाल का मेल लीड रोल था. उनके बाद शो में प्रतीक सहजपाल ने एंट्री ली. प्रतीक को अपनी परफॉर्मेंस के लिए अच्छे रिव्यूज मिले. हालांकि, उनकी जर्नी बहुत लंबी नहीं रही. अब प्रतीक ने शो में मिले कम स्क्रीन स्पेस को लेकर बात की.


स्क्रीन स्पेस को लेकर नाखुश थे प्रतीक
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'नागिन 6 में काम करना अच्छा एक्सपीरियंस रहा. नागिन में मैंने लीड रोल किया लेकिन मुझे बस ये ही फील हुआ कि काश मुझे और स्क्रीन स्पेस मिल सकता था. मुझे उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिला. अगर ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलता तो मुझे बहुत खुशी होती.'


'मैं एक्ट करना चाहता था और बहुत इंटरेस्टेड था. मैं फर्श पर बैठने को तैयार था. बिना खाने और पानी के 24 घंटे काम करने को तैयार था. मुझे कुछ और नहीं चाहिए. मुझे वेकेशन नहीं चाहिए. काम करके मुझे अच्छा लगता है. लेकिन जितना मुझे स्क्रीन टाइम मिला, लोगों ने मुझे उसमें पसंद किया. फैंस मेरे और तेजस्वी के रील्स बनाते थे.' 



बिग बॉस 15 में नजर आए थे तेजस्वी और प्रतीक


बता दें कि प्रतीक सहजपाल को रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी से नेम फेम मिल था. इसके बाद वो बिग बॉस 15 में नजर आए. इस शो में तेजस्वी प्रकाश भी थीं. दोनों ने शो में बहुत अच्छे से परफॉर्म किया. तेजस्वी प्रकाश ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनरअप बने.


ये भी पढ़ें- The Great Indian Family Trailer: पुश्तैनी पंडित नहीं... मुस्लिम हैं पूजा-पाठ कराने वाले Vicky Kaushal? खुलासा होते ही घर-परिवार ने किया किनारा!