Karan Kundrra ने ही खोल दी गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash की पोल, बोले- ‘मैं हमेशा से जानता था कि तू...’
Tejasswi Prakash Video: हाल ही में, ‘नागिन 6’ फेम तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने अपनी लेडीलव की पोल खोल दी.
Karan Kundrra Commented On Tejasswi Prakash Video: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ‘बिग बॉस 15’ में मिले, दोस्ती हुई, प्यार हुआ और अब एक-दूसरे के साथ अपनी डेटिंग लाइफ को एंजॉय कर अन्य कपल्स को इंस्पायर कर रहे हैं. जहां सपोर्ट की जरूरत हो, कभी प्यार दिखाना हो, या एक-दूसरे को टीज़ करना हो, तेजस्वी और करण हर तरह से कपल गोल्स देते हैं. हाल ही में, तेजस्वी प्रकाश ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें करण के कमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
करण ने तेजस्वी के लिए कही ये बात
दरअसल, तेजस्वी प्रकाश ने 18 जनवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस मेकअप रूप में मेकअप करवाते हुए डांस करती दिखाई दीं. उन्होंने इस दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी. सॉफ्ट कर्ली हेयर को खुला रखा था और एक हेयरपिन बालों में लगाया था. स्टेटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया. वह अपने ओवरऑल लुक में गॉर्जियस लग रही थीं. वीडियो पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा, “इसे फ्लिप करो.” तेजस्वी के पोस्ट पर तुरंत करण कुंद्रा ने कमेंट किया और अपनी ही गर्लफ्रेंड को फ्लिप बता दिया. उन्होंने कमेंट कर कहा, “मैं हमेशा से जानता था कि तू फ्लिप है.”
View this post on Instagram
करण-तेजस्वी की फोटोज
कुछ समय पहले करण और तेजस्वी ने अपनी विंटर डायरीज की तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज में कपल ने विंटर वाइब्स दिए थे. एक तस्वीर में करण को अपनी लेडीलव के गाल में किस करते हुए भी देखा गया था. कपल की इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था और तेजरन की दीवानों ने कमेंट बॉक्स को उनकी तारीफों से भर दिया था.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में दिखाई दे रही हैं, वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra) जल्द ही शो ‘इश्क में घायल’ (Ishq Mein Ghayal) में दिखाई देंगे.