एकता कपूर को मिल गई नई नागिन, इस एक्ट्रेस को बनाएंगी नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस?
Naagin 7: एकता कपूर का नागिन 7 चर्चा में बना हुआ है. एकता ने शो की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी.

Naagin 7: टीवी क्वीन एकता कपूर अपनी सक्सेसफुल फ्रैंचाइजी नागिन लेकर आ रही हैं. एकता ने नागिन 7 को ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लीड एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कौन नई नागिन बनेगी.
प्रियंका बनेंगी नागिन?
इसी बीच उडारियां फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की. जिसके बाद से उनके नागिन बनने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. दरअसल, प्रियंका ने एक सेल्फी शेयर की. इसमें उनके फोन के कवर पर नाग बना हुआ है. हालांकि, प्रियंका से जुड़े सोर्स ने इन खबरों को नकार दिया है. टाइम्स नाऊ ने लिखा, 'प्रियंका से जुड़े एक सोर्स ने कहा कि वो नागिन 7 नहीं कर रही हैं. प्रियंका को कई बार इस शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वो अभी ये नहीं करना चाहती हैं. देखना होगा कि प्रियंका अपना माइंड बदलती हैं या नहीं.'
बता दें कि 2 फरवरी को एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो मीटिंग रूम में बैठी नजर आईं. उन्होंने वीडियो का कैप्शन दिया- नागिन 7. एकता ने अपनी टीम की एक मेंबर से पूछा था कि नागिन कहां है. एकता ने बताया कि नागिन 7 जल्द ही आ रहा है.
बता दें कि नागिन सीरीज 2015 में शुरू हुई थी. इस शो में मौनी रॉय लीड रोल में थीं. शो जबरदस्त हिट हुआ था. इसी कारण से दूसरे सीजन में भी मौनी रॉय ही नागिन बनी थी. इसके बाद तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति नागिन बनी थी. चौथे सीजन में निया शर्मा, तो पांचवे सीजन में सुरभि चंदना नागिन बनीं. 6th सीजन में तेजस्वी प्रकाश नागिन बनी थीं. तेजस्वी ने बिग बॉस 15 जीता था और वहीं उन्हें नागिन 6 का ऑफर भी मिला था.
ये भी पढ़ें- Sky Force BO Day 12: स्काई फोर्स का अब तक का सबसे कम कलेक्शन, अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा है हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
