Naagin 7: क्या Archana Gautam की लगने वाली है लॉटरी, Ekta Kapoor के शो में बनेंगी 'नागिन'?
Naagin 7: एकता कूपर की मशहूर सुपर नैचुरल शो नागिन सीरीज को फैंस काफी पसंद करते हैं, शो के मौजूदा सीजन के फरवरी तक ऑफ-एयर होने के की बात चल रही है.

Naagin 7: डेली सोप क्वीन एकता कपूर अपनी सुपरनैचुरल सीरीज नागिन के लिए हमेशा उत्साहित रहती हैं. शो का मौजूदा सीजन यानि सीजन 6 फरवरी में ऑफ-एयर हो जाएगा. शो में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में हैं. बिग बॉस 15 की विनर को शो से निकलने के बाद ही इसकी पेशकश हुई थी और उन्होंने हां कह दिया था.
शो में सिंबा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल भी अहम भूमिका निभाती हैं. शुरुआती दिनों में शो ने टीआरपी रेटिंग्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और यह टॉप 10 शो में से एक था, लेकिन अब से कुछ महीनों बाद यह शो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है और टीआरपी रेटिंग्स में यह नीचे गिर गया है.
अब ऐसा बताया जा रहा है कि एकता कपूर नागिन 7 की तैयारी कर रही हैं और यह शो फरवरी में बिग बॉस के खत्म होने के बाद शुरू होगा. हालांकि, शो में लीड रोल कौन निभाएगा इसे लेकर मेकर्स मंथन कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट्स इस शो में नजर आएंगे.
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स होंगे नागिन 7 का हिस्सा?
वहीं वैंप के किरदार को लेकर ऐसी चर्चा है कि अर्चना गौतम शो में विलेन का किरादार निभा सकती हैं. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो एकता कपूर ही बता सकती हैं, लेकिन गॉसिप के गलियारे में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को एकता कपूर कास्ट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- 'कितने बड़े होंठ हैं', वीडियो शेयर करने पर क्रिस्टल डिसूजा हुईं ट्रोल, यूजर्स कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

