Naagin 7: आयशा सिंह या कनिका मान कौन होगी एकता कपूर की नई नागिन? सीरियल के सातवें सीजन में नजर आएगी ये टॉप एक्ट्रेस
Ekta Kapoor New Show: इन दिनों एकता कपूर अपने टीवी शो 'नागिन 7' की तैयारी में लगी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता को अपने नए सीजन के लिए नई नागिन मिल गई है.

Naagin 7: नागिन सीरियल ने टीवी पर हमेशा ही बेहतरीन टीआरपी हासिल की है. इस शो का हर सीजन ही टीवी पर खूब हिट रहा है. 'नागिन 6' के खत्म होने पर एकता कपूर ने इस सीरियल के सातवें सीजन का भी हिंट दे दिया था. अब हाल ही में इस शो को लेकर नई अपडेट सामने आई है.
आयशा सिंह या कनिका मान कौन होगी एकता कपूर की नई नागिन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा सिंह और कनिका मान से नए प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रही हैं. बता दें कि आयशा सिंह को टीवी शो में सई जोशी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
View this post on Instagram
इसके अलावा 'चांद जलने लगा' की खूबसूरत कनिका मान से एकता कपूर के टीवी शो के लिए भी बातचीत चल रही है. अब दोनों एक्ट्रेस एक साथ काम करेंगी या यह एक सोलो प्रोजेक्ट है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही दोनों एक्ट्रेसेस से संपर्क किए जाने के बारे में भी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
आयशा सिंह ने नहीं किया कोई रिएक्ट
बता दें कि 'नागिन 7' के लिए आयशा सिंह का नाम पहले भी सामने आया था. फैंस भी चाहते हैं कि आयशा नागिन बनकर लोगों का दिल जीतें. हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इस मामले पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.
View this post on Instagram
टीवी शो नागिन हमेशा कलर्स चैनल पर आता है. फरवरी में सीरियल 'चांद जलने लगा' के ऑफ-एयर होने के बाद, फैंस काफी निराश थे क्योंकि उन्हें विशाल आदित्य सिंह और कनिका की जोड़ी बहुत पसंद थी. वहीं आयशा सिंह ने पिछले साल 'गुम है किसीके प्यार में' छोड़ दिया था.
नागिन 7 के बारे में कहा जा रहा है कि कास्टिंग की वजह से शो में देरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता लोखंडे दोनों ने टीवी फ्रेंचाइजी शो को मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: तीसरी बार इस शख्स के साथ शादी रचाएगी 'Anupama' ? लेटेस्ट फोटोज में फैंस ने नोटिस की सिंदूर भरी मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

