Naagin 7: ’नागिन 7’ की तैयारी शुरू, क्या प्रिंयका चाहर चौधरी संग प्रतीक सहजपाल की जोड़ी लीड रोल में आएगी नजर?
Naagin 7: ’नागिन 7’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सुपरनैचुरल शो के हर सीजन को ऑडियंस ने बेहद पसंद किया है. वहीं सीजन 7 के लिए लीड स्टार्स कौन होंगे इसकी चर्चा भी जोरो पर हैं.
![Naagin 7: ’नागिन 7’ की तैयारी शुरू, क्या प्रिंयका चाहर चौधरी संग प्रतीक सहजपाल की जोड़ी लीड रोल में आएगी नजर? Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary and Pratik Sehajpal play lead role in show Naagin 7: ’नागिन 7’ की तैयारी शुरू, क्या प्रिंयका चाहर चौधरी संग प्रतीक सहजपाल की जोड़ी लीड रोल में आएगी नजर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/a8dabbf6fd3be21dab14d65289a7ae651691166274078209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naagin 7: एकता कपूर का आइकॉनिक क्रिएशन ‘नागिन’ ने लगातार अपनी अट्रैक्टिव स्टोरीलाइन से दर्शकों को एंटरटेन किया है. इस शो के छ सीज़न बेहद सफल रहे हैं.’नागिन’ के सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल प्ले किया था और ये 12 फरवरी 2022 को टेलीकास्ट हुआ था. हाल ही में 9 जुलाई 2023 को ये शो बंद हुआ था. वहीं अब शो के मेकर्स ‘नागिन’ के मोस्ट अवेटेड सातवें सीज़न की तैयारी कर रहे हैं. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि ‘नागिन 7’ की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग होगी.
नागिन 7 में नजर आएंगे प्रतीक सहजपाल
ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर अपने हिट सुपरनैचुरल शो के सातवें सीजन की तैयारी कर रही हैं.’ नागिन 7’ कभी भी फ्लोर पर जा सकता है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो के लिए लीड स्टार्स को फाइनल कर लिया है. ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी का नाम काफी समय से चर्चा में है और ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं और अब रिपोर्ट के मुताबिक ‘नागिन 6’ के मेल लीड एक्टर प्रतीक सहजपाल को सातवें सीजन में भी मुख्य भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है.
आपको बता दें कि प्रतीक सहजपाल ने ‘नागिन 6’ में रुद्र रायचंद की मुख्य भूमिका निभाई थी. उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने सराहा था और यही वजह है कि मेकर्स अपकमिंग सीज़न में प्रतीक के कैरेक्टर को पुनर्जीवित करने जा रहे हैं.
‘नागिन 7’ में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी?
जब ‘नागिन 6’ खत्म हुआ था तो मेकर्स ने 7वें सीज़न की झलक दी थी. इसी के साथ प्रियंका के शो का हिस्सा होने के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, प्रियंका चाहर चौधरी ने बीटी से बात की और कहा, ''मैं अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कर सकती.'' खैर, अगर प्रियंका और प्रतीक नागिन सीजन 7 के लिए कन्फर्म हो जाते हैं तो दर्शकों को स्क्रीन पर एक फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: -शादी के एक साल बाद ही इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पति की मौत से सदमे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)