Naagin 7: ‘नागिन 7’ में अगली 'शिवनागिन' कौन होगी प्रियंका चाहर चौधरी या आयशा सिंह? शो के प्रोमो में मिली झलक
Naagin 7: ‘नागिन 7’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मेकर्स ने शो का प्रोमो भी जारी कर दिया है. इसी के साथ कयास लगाए जाने भी शुरू हो गए हैं कि इस बार शो की लीड एक्ट्रेस कौन होगी?
![Naagin 7: ‘नागिन 7’ में अगली 'शिवनागिन' कौन होगी प्रियंका चाहर चौधरी या आयशा सिंह? शो के प्रोमो में मिली झलक Naagin 7 Promo release Priyanka Chahar Choudhary or Ayesha Singh who will be next shivnaagin Naagin 7: ‘नागिन 7’ में अगली 'शिवनागिन' कौन होगी प्रियंका चाहर चौधरी या आयशा सिंह? शो के प्रोमो में मिली झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/66276fc992addeca3d834613ec1e3be71689007258124209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naagin 7: ‘नागिन’ टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. यह शो अक्सर टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है. सुपरनैचुरल इस सीरियल के हर सीजन की कहानी काफी एंटरटेनिंग रही है और ये ऑडियंस को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखती है. शो का सीज़न 6 काफी हिट रहा जिसका प्लॉट दिलचस्प था और स्टोरी भी दमदार थी. नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल ने लीड रोल निभाया था.
‘नागिन 7’ का प्रोमो रिलीज
‘नागिन सीजन 6’ का रैपअप हो चुका है और अब ‘नागिन’ का सीजन 7 जल्द ही आने वाला हैं. वहीं कलर्स ने शो का प्रोमो भी शेयर कर दिया है. हालांकि नई नागिन कौन होगी इसे सीक्रेट रखा गया है. वैसे बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी और ‘गुम है किसी के प्यार में’ की आयश सिंह के नागिन 7 में लीड रोल प्ले करने की खबरें हैं.
Is this Pari ?????
— @vni💦 (@avni_016) July 9, 2023
Naagin 7 is coming soon !!#Naagin7 #PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit #AnkitGupta pic.twitter.com/Na9VHNo5mw
कौन होगी ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस
'नागिन 7' के प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश शो को अलविदा कहती हुई सुनाई देती हैं कि अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्माण में नहीं शिव नागिन की कहानी. कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्यदृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन. वहीं प्रोमों में नागिन का आउटफिट पहने हुए एक औरत शिवलिंग की और बढ़ती नजर आती है.हालांकि उसका चेहरा रिवील नहीं किय़ा गया है. वहीं इस प्रोमो को देखकर कुछ फैंस कयास लगा रहे है कि नई नागिन प्रियंका चाहर चौधरी हैं. जबकि कुछ का अनुमान है कि नई नागिन ‘गुम है किसी के प्यार’ की आयशा सिंह हैं.
फिलहाल अब फैंस ये कयास लगाने में बिजी हैं वही मेकर्स ने इस लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की ‘नागिन 7’ में इस बार कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं बता दें कि 'नागिन 6' का आखिरी एपिसोड 9 जुलाई 2023 को टेलीकास्ट हुआ था.
ये भी पढ़ें: -Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली ने रीक्रिएट किया 3 इडियट्स का 'जहां पना' वाला सीन, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)