Tejasswi Prakash Multiple Income Source: तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर में काफी मुश्किलें झेली हैं. कड़ी मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें जिंदगी का मीठा स्वाद चखने का मौका मिला है. एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल आज पहले से बहुत ज्यादा शानदार हो गई है. नागिन एक्ट्रेस साल भर में करोड़ों कमा लेती हैं. वहीं खुद पर वे ज्यादा से ज्यादा एक्सपेंस करती हैं. उनके मेकअप से लेकर कपड़ों तक और फिर रहन सहन में तेजस्वी काफी पैसा बहाती हैं. 


लग्जरी लाइफ के लिए की कड़ी मेहनत


तेजस्वी के पास इतनी लग्जरी लाइफ को मेंटेन करने के लिए कहां से पैसा जनरेट होता है? अक्सर उनके फैंस इस सवाल के बारे में सोचते होंगे. तमाम टीवी शोज में काम कर चुकीं तेजस्वी प्रकाश आज टेलीविजन की दुनिया में ब्रैंड के तौर पर जानी जाती हैं. उन्होंने अपने नाम का खुद ही ब्रैंड खड़ा किया है. इसके लिए तेजस्वी ने काफी मेहनत की है. शो रिश्ता हम लिखेंगे नया से लेकर स्वरागिनी, बिग बॉस और नागिन जैसे टीवी शोज की वजह से अपने नाम का ब्रैंड उन्होंने खुद खड़ा किया है.



तेजस्वी की लैविश लाइफ की मेंटेनेंस कैसे होती है


नागिन एक्ट्रेस टीवी से जितना कमाती हैं, उसके अलावा तेजस्वी के और भी ऐसे कई सोर्स हैं जहां से उनकी एक्स्ट्रा इनकम होती है. जिससे वे अपना लग्जरी लिविंग स्टाइल मेंटेन करती हैं. ब्रैंड इंडॉर्समेंट से लेकर सोशल मीडिया पर इंफ्ल्यूएंस कर के तेजस्वी आज करोड़ों कमा रही हैं. तेजस्वी का प्राइमरी सोर्स तो एक्टिंग है. शो पहरेदार पिया की, स्वरागिनी जैसे तमाम शोज में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना बैंक बैलेंस स्ट्रॉन्ग किया. इसके बाद एक्ट्रेस को टीवी के बेस्ट शोज में से एक शो नागिन 6 मिला. इस शो से तेजस्वी अच्छी खासी कमाई करती हैं. शो से उन्हें पर एपिसोड 2 लाख रुपए मिलता है.


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का इतना फीस लेती हैं तेजस्वी


इससे पहले तेजस्वी कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस भी जीती थीं. जिससे न सिर्फ उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ, बल्कि उनकी डिमांड बढ़ी. शो से कैश प्राइज तो जीता ही था, इसके अलावा उन्हें ढेर सारे इंडॉर्समेंट्स मिलने लगे. शो बिग बॉस से उन्हें 40 लाख की कैश प्राइज मिली थी. वहीं हर वीक का तेजस्वी को 10 लाख रुपए मिलता था. इसके अलावा तेजस्वी ने कुछ वक्त पहले रोहित शेट्टी की एक मराठी फिल्म में भी काम किया है. उससे उनकी अलग अर्निंग हुई. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इंडॉर्स करने और कोलैबोरेशन करने के दौरान भी उनकी काफी कमाई होती है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए तेजस्वी 10-15 लाख रुपए तक फीस लेती हैं. तो वहीं तेजस्वी का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिससे उनका मॉनिटाइजेशन का पैसा आता है.


ये भी  पढ़ें :  आखिर कैसे बिग बॉस ओटीटी 2 में सिलेक्ट हुईं बिहार की मनीषा रानी, शो की कंटेस्टेंट बनने के लिए दी थी पर्दाफाड़ परफॉर्मेंस