Jai Hanuman: ‘तेरा यार हूं मैं’ और ‘नागिन’ (Naaginn) जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस सांयतनी घोष कई सालों से टीवी पर राज कर रही हैं. उन्होंने ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ डेली सोप से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी और इसके बाद बंगाल की खूबसूरत एक्ट्रेस ने टीवी पर राज करना शुरू कर दिया था. ‘महाभारत’, ‘नामकरण’ और ‘नागिन 4’ में भी अपनी काबिलियत दिखा चुकी हैं. सायंतनी घोष धार्मिक चीजों पर बहुत विश्वास करती हैं. वह कई सीरियल्स में धर्म से जुड़े रोल्स कर चुकी हैं. अब वह पार्वती का रोल करने के लिए एक्साइटेड हैं.


सायंतनी घोष बनीं पार्वती


जी हां, सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh)  अब भगवान शिव की पत्नी पार्वती बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्हें ‘जय हनुमान’ (Jai Hanuman) सीरियल में देवी पार्वती का किरदार मिल गया है. टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने वाली सायंतनी घोष ‘जय हनुमान’ में अपने रोल की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगी. वह शो में कैमियो रोल करती दिखाई देंगी. बहरहाल, उनके फैंस अपनी फेवरेट स्टार को देवी पार्वती के रोल में देखने के लिए बेकरार है.






सिम सिम की भूमिका निभा रहीं सायंतनी


इन दिनों सायंतनी घोष ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में सिमसिम की भूमिका निभा रही हैं. ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि, इसकी शूटिंग करना उनके लिए थका देने वाला है. उन्होंने कहा था, “मैं हर शूट के साथ नए तरीके से सिम सिम की की जर्नी और पहचान को एक्सप्लोर कर रही हूं. पूरे दिन हार्नेस पर रहने और हर दिन मेकअप और ड्रेस के लिए दो घंटे समर्पित करने के अलावा, कई बार मैं बिना किसी को-स्टार के घंटों तक शूटिंग करती हूं, जो वास्तव में बहुत थका देने वाला है. हालांकि, हमारे पूरी टीम के अविश्वसनीय काम के आधार पर ये सभी भावनात्मक और शारीरिक चुनौतियां इसके लायक हैं.”


यह भी पढ़ें


KBC 14: बिग बी के इन सवालों पर किसी कंटेस्टेंट ने किया क्विट तो कोई गलत जवाब देकर हार बैठा गेम, जानें क्या थे सवाल


Urfi Javed का बड़ा खुलासा- 8 सालों से सर पर था भारी कर्ज, Bigg Boss OTT को लेकर भी कही ये बड़ी बात