नई दिल्ली: नच बलिए सीजन 8 में ब्रेंट-आश्का की जोड़ी के फैंस के बुरी खबर है. हाल ही में वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में एंट्री करने वाली आश्का और ब्रेंट की जोड़ी एक बार फिर शो से बाहर होने जा रही है.


आपको बता दें कि ब्रेंट पिछले हफ्त अपनी परफॉर्मेंस से एक दिन पहले ही चोटिल हो गए थे. चोटिल होने के बाद ब्रेंट को हॉस्पिटल ले जाया गया था. परफॉर्मेंस की तैयारी करते हुए ब्रेंट ने अपना टकना चोटिल कर लिया था.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में ब्रेंट और आश्का की जोड़ी इस शो से बाहर हो जाएगी. आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब ब्रेंट और आश्का की जोड़ी शो से बाहर होने जा रही है. पहली बार शो से बाहर होने के बाद आश्का और ब्रेंट को वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में दोबारा एंट्री मिल गई थी.



इस हफ्ते ब्रेंट और आश्का की जोड़ी सिद्धार्थ-तृप्ति की जोड़ी के साथ नीचे के दो पायदान पर रही है. पब्लिक से मिलने वाले वोट्स के आधार पर ब्रेंट और आश्का की जोड़ी इस बार शो से बाहर होने के बाद फिर से वापस नहीं आ पाएगी.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहित सहगल और सनाया ईरानी की जोड़ी ने इस बार सबसे ज्यादा स्कोर किया था, जबकि उनके बाद शोएब-दीपिका और दिव्यांका और विवेक की जोड़ी का स्कोर रहा.