नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 8 को शुरुआत से ही खासा पसंद किया जा रहा है. इस शो में अपनी पंसदीदा जोड़ी के बाहर होने पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा. अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.


'नच बलिए 8' हर बीतते हफ्ते के साथ रोमांचक होता जा रहा है और इस नए ट्विस्ट के साथ यह शो पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. हाल ही में शो को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो से बाहर हुई दो जोड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.


रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्रीतम सिंह-अमनजोत सिंह और मराठी एक्टर सिद्धार्थ-तृप्ति की जोड़ी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए वापस आने वाली है.



अपनी पंसदीदा जोड़ियों के शो में से बाहर होने की वजह से निराश हुए फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो से बाहर सभी जोड़ियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल सकती है.



आपको बता दें कि नच बलिए 8 ने अब तक अपने 6 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. इस शो में की शुरुआत में 10 जोड़ियां शामिल हुई थीं, जिनमें से अब तक 4 जोड़ियां बाहर हो चुकी हैं. इन बाहर हुई जोड़ियों में से 2 को वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में वापस एंट्री मिलने वाली है.