नई दिल्ली: मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' के ग्रेंड फिनाले से एक हफ्ता पहले शोएब-दीपिका की जोड़ी शो से बाहर हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब-दीपिका की जोड़ी शो के सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई है.


मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो पूरे शो के दौरान अपने परफार्मेंस के कारण जजों के फेवरेट रही शोएब-दीपिका की जोड़ी जजों से कम प्वाइंट मिलने के चलते ही शो से बाहर हो गई है. आपको बता दें कि यह जोड़ी शो के जज सोनाक्षी और मोहित की फेवरेट जोड़ी रही है.






शोएब और दीपिका के बाहर होने के बाद अब शो के फिनाले के लिए सनम-अबिगेल, सनाया-मोहित और दिव्यांका-विवेक की जोड़ियों के बीच फिनाले को जीतने के लिए मुकाबला होगा.




आपको बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग कल हुई है और यह इस हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट होगा. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विवेक-दिव्यांका और दीपिका-शोएब की जोड़ी को सबसे कम प्वाइंट मिले थे. जबकि सनम-अबिगेल की जोड़ी 29 प्वाइंट्स लेकर सबसे पहले फिनाले में पहुंची. सनाया और मोहित की जोड़ी 28 प्वाइंट्स पाकर फिनाले में पहुंचने वाली दूसरी जोड़ी बनी.