नच बलिए सीजन 8 में दिखेगी संभावना सेठ और उनके पति अविनाश की जोड़ी?
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर चर्चा है कि जल्द ही अभिनेत्री संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी जल्द ही रियलीटी शो नच बलिए-8 के मंच पर थिरके दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये दोनों कलाकार वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में एंट्री करेंगे.
जब एबीपी न्यूज़ ने अभिनेत्री से संपर्क किया तो उन्होंने ना ही इस खबर को खारिज किया और ना ही हामी ही भरी. सूत्रों की माने तो अभी तक अभिनेत्री और चैनल के बीच कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है, दोनों के बीच बातचीत चल रही है.
हालांकि शो में शामिल होने और ना शामिल होने की खबरों के बीच संभावना सेठ ने इंस्टग्राम पर कुछ वीडियो शेयर की है. जिसमें वह अपने पति के साथ फिल्म बद्री नाथ की दुल्हनियां के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. नच बलिए में शामिल होने की सवाल पर भले ही अभिनेत्री ने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा हो लेकिन उनके इंस्टग्राम पर शेयर किए गए ये वीडियो काफी कुछ कह रहे हैं.
आपको बता दें कि संभावना और उनके पति अविनाश दोनों ही अच्छा डांस करना जानते हैं. अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि दोनों की जोड़ी शो में शामिल होते हैं कि नहीं, लेकिन फिलहाल दोनों की चर्चा तो हो ही रही है.#dance #fun #rehersal #movements #happiness #masti #badrikidulhania #grateful #gratitude #couple #goals #love #life #dancer @imavinashdwivedi @da_vinzy_ A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on