'नागिन 3' की अभिनेत्री अनीत हसनंदानी कुछ यूं कर रही हैं डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' की तैयारी
'नागिन 3' के खत्म होने के बाद अनीता की अगली अपीरियंस स्टार प्लस के डांसिंग रिएलिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 9 में होने वाली जा रही है.
!['नागिन 3' की अभिनेत्री अनीत हसनंदानी कुछ यूं कर रही हैं डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' की तैयारी Nach Baliye 9 Here's how Naagin 3 fame Anita Hassanandani is prepping for the dance reality show 'नागिन 3' की अभिनेत्री अनीत हसनंदानी कुछ यूं कर रही हैं डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' की तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/11105423/anita-hassnadani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'नागिन 3' फेम अभिनेत्री अनीता हसनंदानी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. अभिनेत्री अपने पति के साथ 'नच बलिए' सीजन 9 में थिरकती हुई नजर आने वाली हैं. इस शो को इस बार सलमान खान की तरफ से बनाया जा रहा है.
चैनल की तरफ से हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में अभिनेत्री बहुत खूबसूरत लग रही हैं. अपनी शानदार पर्सनालिटी की बदौलत 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री को एक कंटेस्टेंट के रूप में चुना गया है, जाहिर तौर पर वह अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाती नजर आएंगी.
View this post on Instagram#nachbaliye9 Excited mein edddaaa @star.aniljha 💫 @starplus @banijayasia
शो में हिस्सा लेने के बारे में बात करते हुए अनीता हसनंदानी ने शेयर किया, "मुझे डांस करना पसंद है और मैं हमेशा नच बलिए का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन बिजी होने के कारण इसे पहले नहीं कर सकी. अब जबकि मेरे पास अधिक समय है तो मैं पूरी तरह से नच बलिए पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं, और सभी परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट दे सकती हूं. इसके अलावा, यह शो सलमान खान की तरफ से बनाया जा रहा है तो मुझे बस इसे करना था."
इस बार शो का कॉनसेप्ट 'हट के' होने वाला है. नच बलिए 9 में असली कपल और एक्स कपल शो के खिताब के लिए डांस करते हुए नजर आने वाले हैं. सलमान ने पहले ही मुंबई मिरर को इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, "इस साल नच बलिए के एक छत के नीचे न केवल कपल बल्कि एक्स कपल भी हमारी नई कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं."
शो में नजर आने वाले कुछ कपल में उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा, मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह, श्रद्धा आर्य-आलम मक्कड़, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, रोशेल राव- कीथ सेकीरा, गीता फोगाट-पवन कुमार जैसे नाम शामिल हैं.
शो के प्रोमो पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. शो के प्रोमो में अभी तक कपल में से केवल एक साथी की पहचान हो पाई है. सलमान इस बार शो के निर्माता हैं और कथित तौर पर शो के क्रिएटिव बीट्स को लेकर काफी सक्रिय रूप से शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)