नच बलिये 9: करीना कपूर को मिला था शाहिद और मीरा के साथ शो जज करने का ऑफर?
जल्द ही छोटे पर्दे का मशहूर डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' का नौंवा सीजन टेलिकास्ट होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार करीना कपूर को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के साथ इस शो को जज करने का ऑफर मिला था.
मशहूर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' जल्द ही अपने सीजन 9 के साथ नजर आने वाला है. इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट भी है. बताया जा रहा है इस बार नच बलिए के लिए एक स्पेशल थीम रखी गई है जिसमें उन कुछ चुनिंदा जोड़ियों को एक साथ लाया जा रहा जो कभी रिलेशन में थीं. पिंकविला की खबर के मुताबिक इसी क्रम में करीना कपूर खान को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के साथ इस डांस रियलिटी शो में को-जज बनने के लिए संपर्क किया गया था. हालांकि, अभिनेत्री ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
शो के मकर्स करीना और शाहीद को एक साथ जज के तौर पर प्रजेंट करना चाहते थे. लेकिन करीना फिलहाल अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. सूत्रों के मुताबिक शाहिद और मीरा ने भी काफी सोच विचार के बाद हामी भरी है. लेकिन अभी तक कोई ऑफीशियल डॉक्यूमेंट साइन नहीं किए हैं. इसके साथ ही खबरें हैं कि सिंगर नेहा कक्कड़ भी नच बलिए में जज की कुर्सी पर नजर आ सकती हैं.
कौन- कौन नजर आ सकता है नच बलिए सीजन 9 में?
नच बलिए के प्रतियोगियों को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीज़न में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, सिद्धार्थ निगम-अवनीत कौर, दृष्टि धामी-नीरज खेमका, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, सोमी खान-दीपक ठाकुर, सुमेध मुदगलकर-मल्लिका सिंह, सना खान-मेल्विन लुइस, वरुण सूद-दिव्या अग्रवाल, रोमिल चौधरी और उनकी पत्नी के अलावा रोहन मेहरा-कांची सिंह कदम थिरकाते नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पाकिस्तान ने 'भीख' मांगने के लिए प्रधानमंत्री रखा है: राजू श्रीवास्तव