Nach Baliye 9: एक्स के साथ उर्वशी ढोलकिया कर रही थीं डांस, बीच में ही बोलीं- "नच के बहाने टच, नो-नो,"
मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 9 का पहले प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो में उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स के साथ काफी दिलचस्प अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

मशहूर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' बहुत जल्द सीजन 9 के साथ वापसी करने वाला है. इस बार का शो बेहद खास होने वाला है. एक तो शो को सुपरस्टार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और दूसरा इस बार शो में कप्लस और एक्स कपल्स का तड़का लगने वाला है. शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस शो के पहले प्रोमो को शूट करने के लिए चुना गई है एक बेहद मशहूर एक्स जोड़ी.
'कसौटी जिंदगी की-1' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हॉट अदाकार उर्वशी ढोलकिया पहले प्रोमो में अपने एक्स के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही इस शो के जरिए वो टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. प्रोमो देखने के बाद साफ है कि यहां वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ डांस करती दिखेंगी. हालांकि, जब एक्ट्रेस से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
शो के प्रोमो में उर्वशी एक शख्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि वो कहती हैं- "नच के बहाने टच, नो-नो,". फिर उनका डांस पार्टनर पूछता है क्यों? इस पर उर्वशी कहती हैं "एक्स हो इसलिए". प्रोमो में उर्वशी के डांस पार्टनर का चेहरा नहीं दिखाया गया है. इस प्रोमो से नच की थीम का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.
'भू... सबकी फटेगी' वेब सीरीज से तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत करेंगे डिजिटल डेब्यू, रिलीज हुआ TRAILER
View this post on Instagram#NachBaliye9, Coming Soon with someone you know! @urvashidholakia9 @beingsalmankhan
वीडियो में उर्वशी डांस करते हुए स्टनिंग दिख रही हैं. उनके डांस पार्टनर का फेस मास्क से ढका हुआ है. सलमान खान ने प्रोमो में अपीरिंयस नहीं दी है लेकिन उनका ब्रैसलेट दिखाया गया है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि नच में एक्स कपल को क्यों साथ में लाना चाहते हैं उन्होंने कहा, "इंट्रस्टिंग है और इसमें कोई नेगेटिव बात नहीं है कि आप बिछड़ गए हो और अब एक साथ नहीं हो. अब आप एक साथ दोबारा आ रहे हो और आप जानते हो कि आप काम कर रहे हो. जो गुजर गया उसे भूल जाओ."
ये भी पढ़ें:
शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS
In Pics: बेहद बोल्ड हैं 'बढ़ो बहू' की 'कोमल', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ऐसी हॉट तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

