नच बलिए 9 की विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए शो की एक्स विनर दिव्यांका त्रिपाठी ने कही ये बात
यूविका और प्रिंस की जीत पर बीते सीजन की विनर दिव्यांका त्रिपाठी ने मौजूदा विनर को बधाई संदेश भेजा है. युविका चौधरी की एक तस्वीर पर उन्होंने नच बलिए की जीत के लिए बधाई दी है.
![नच बलिए 9 की विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए शो की एक्स विनर दिव्यांका त्रिपाठी ने कही ये बात Nach Baliye 9 winner Prince Narula and Yuvika Chaudhary ex-winner Divyanka Tripathi said this नच बलिए 9 की विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए शो की एक्स विनर दिव्यांका त्रिपाठी ने कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/01104158/chaudhary.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए का सीजन 9 इन दिनों चैनल पर ऑन एयर है. यह शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. ऐसे में शो के विनर को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि नच बलिए सीजन 9 में प्रिंस नरूला और यूविका चौधरी की जोड़ी विनर घोषित हुई है.
प्रिंस नरूला की यह जीत रोडीज़, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस में अपनी जीत के बाद किसी रिएलिटी शो में लगातार चौथी जीत साबित होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नगीन 3' और 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी 'नच बलिए 9' के पहले रनर-अप हैं. विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली, जो वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में वापस आए, 'नच बलिए 9' के दूसरे रनर-अप के रूप में नजर आए. एली गोनी- नताशा स्टेनकोवी और शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.
यूविका और प्रिंस की जीत पर बीते सीजन के विनर दिव्यांका त्रिपाठी ने मौजूदा विनर को बधाई संधेश भेजा है. युविका चौधरी की एक तस्वीर पर उन्होंने नच बलिए की जीत के लिए बधाई दी है. दिव्यांका ने कहा है कि वह इस जीत से काफी खुश हैं.
View this post on Instagram
'नच बलिए' के नौवें सीजन को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की तरफ से प्रोड्यूस किया गया था. रवीना टंडन और अहमद खान शो के जज के रूप में नजर आए थे.
विनर्स के बारे में बात करते हुए, प्रिंस और यूविका ने हाल ही में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई. दिलचस्प बात यह है कि यह है प्रिंस लगातार चौथी बार अलग-अलग रिएलिटी शो के विनर होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)