नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रिेयलिटी शो ‘नच बलिए’ का अगला सीजन टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस रियलिटी शो के फैंस बेसब्री से अपने पसंदीदा कपल के टीवी पर थिरकने का इंतजार कर रहे हैं. मिहिका वर्मा-आनंद, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, भारती सिंह की हर्ष लिंबाचिया के बाद एक और टीवी का बड़ा चेहरा इस शो का हिस्सा बनने वाला है.
ऐसा बताया जा रहा है कि टीवी की दुनिया में टीआरपी कहे जाने वाले अर्जुन बिजलानी को 'नच बलिए' के इस सीजन में थिरकते हुए देखा जा सकता है मगर इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
'नागिन' सीरियल के मशहूर एक्टर अर्जुन इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल 'परदेश में है मेरा दिल’ में दृष्टि धामी के अपोजिट लीड रोल में नजर आ रहे हैं.