Bigg Boss Telugu 6: नागार्जुन के 'बिग बॉस' का लेटेस्ट प्रोमो हुआ जारी, इस दिन से शुरू होगा सीजन 6
Bigg Boss Telugu Season 6: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी का बहुचर्चित शो बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हो गया है. जिसके तहत बिग बॉस तेलुगू सीजन 6 की टेलिकास्ट डेट भी सामने आई.
Nagarjuna Akkineni Bigg Boss: छोटे पर्दे के मशहूर शो बिग बॉस की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. हिंदी भाषा के साथ-साथ इस दमदार शो को कई अन्य भाषाओं में भी सालों से टेलिकास्ट किया जा रहा है. इस बीच बिग बॉस तेलुगू (Bigg Boss Telugu) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसके तहत साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेन (Nagarjuna Akkineni) के इस शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है. साथ ही बिग बॉस तेलुगू सीजन 6 (Bigg Boss Telugu 6) की शुरुआत कब से होगी, इसकी जानकारी भी पेश की गई है.
सामने आया बिग बॉस तेलुगू 6 का लेटेस्ट प्रोमो
गौरतलब है कि साउथ सिनेमा के फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल बिग बॉस तेलुगू 6 के लेटेस्ट प्रोमो को शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के गली क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी वहां साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नागार्जुन की एंट्री होती है. जिसके तहत वह अपने आने इस रियलिटी शो को लेकर लोगों को जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 4 सीजन से नागार्जुन बिग बॉस तेलुगू को लगातार होस्ट करते आ रहे हैं. साथ ही नागार्जुन ने बताया है कि इस बार की बिग बॉस तेलुगू सीजन 6 आने वाले 4 सितंबर से शुरू हो जाएगा. जिसे स्टार मां चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. क्योंकि बिग बॉस तेलुगू के इस लेटेस्ट प्रोमों को इस चैनल के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.
Second promo.. 🙂https://t.co/zaaR2M5wL2@iamnagarjuna @StarMaa@adsville @scriptsville #BiggBoss #BiggBossTelugu @EndemolShineIND @DisneyPlusHSTel#BiggBossTelugu6
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) August 26, 2022
नागार्जुन हैं बिग बॉस तेलुगू की शान
दरअसल टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna Akkineni) बिग बॉस तेलुगू की शान माने जाते हैं. क्योंकि बतौर होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी इस टीवी शो से पिछले 4 सीजन से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं फैन्स को भी नागार्जुन का ये शो काफी पसंद आता है. नागार्जुन से पहले बिग बॉस तेलुगू को साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी होस्ट कर चुकें हैं. वहीं गौर किया जाए नागार्जुन के वर्कफ्रंट की तरफ तो इस शो के साथ नागार्जुन अपनी आने वाली फिल्म द घोस्ट (The Ghost) में भी धमाल मचाते दिखेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ ही नागार्जुन फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार अदा करते दिखेंगे.
Bollywood Vs South Films Debate पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो स्टोरी बता रहें हैं और हम...