'नागिन 3' में जल्द आएगा ट्विस्ट, साथ ही इस एक्टर की होगी शो में एंट्री
शो में एक नया परिवार आने वाला है, जिसमें मृणाल देशराज, अदिति शर्मा, माला सलारिया, संगीता चौहान और खुशवंत वालिया जैसे कलाकार होंगे. अमित भी इसी परिवार का हिस्सा होंगे.
!['नागिन 3' में जल्द आएगा ट्विस्ट, साथ ही इस एक्टर की होगी शो में एंट्री Nagin 3: Amit Dhawan will soon enter the show 'नागिन 3' में जल्द आएगा ट्विस्ट, साथ ही इस एक्टर की होगी शो में एंट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/08163541/NAGIN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्विस्ट और टर्न से भरपूर कलर्स का सबसे लोकप्रिय शो,'नागिन 3' के मेकर्स हमेशा अपने शो में दर्शकों के लिए कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग लाते रहते हैं. इसी वजह से ये शो टीआरपी के मामले में टॉप पर रहता है. मेकर्स जानते हैं कि शो कि खासियत इसमें होने वाला ड्रामा है इसलिए वो दर्शकों के सामने ज्यादा से ज्यादा ड्रामा परोसते हैं.
कुछ वक्त पहले खबर आई थी अभिनेत्री 'मृणाल देशराज' इस शो में एंट्री कर सकती हैं. मेकर्स ने बताया था कि वो शो में इच्छाधारी नागिन का रोल निभाती हुई नजर आएंगी. शो में मृणाल अपने नागिन अवतार में तब आती हैं जब वो किसी को मार डालती हैं. मेकर्स शो को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए जल्द एक और नए किरदार की एंट्री करने वाले हैं. जल्द ही अभिनेता अमित धवन शो में एक खास भूमिका निभाते दिखाई देंगे.
अमित धवन को 'कुछ कुछ होता है', 'कहानी घर घर की', 'कुछ तो है' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापन भी किए हैं. हमने आपको कुछ वक्त पहले बताया था कि शो में एक नया परिवार आने वाला है, जिसमें मृणाल देशराज, अदिति शर्मा, माला सलारिया, संगीता चौहान और खुशवंत वालिया जैसे कलाकार होंगे. अमित भी इसी परिवार का हिस्सा होंगे.
सलीम-अनारकली की 'दास्तान-ए-मोहब्बत' दर्शकों को नहीं आई पसंद, सोनारिका भदोरिया हुईं भावुक
यह भी देखें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)