साल के पहले हफ्ते में ही TOP 5 से बाहर हुआ 'नागिन-3', बंद हो सकता है शो
बार्क इंडिया की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019' पहले स्थान पर है, वहीं 'द कपिल शर्मा शो' दूसरे नंबर है. लेकिन नागिन-3 टॉप 5 में भी जगह बनाने में नाकाम रहा है.
![साल के पहले हफ्ते में ही TOP 5 से बाहर हुआ 'नागिन-3', बंद हो सकता है शो Nagin-3, out of top 5 in trp list, may soon be off-air साल के पहले हफ्ते में ही TOP 5 से बाहर हुआ 'नागिन-3', बंद हो सकता है शो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/11205028/index-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बार्क इंडिया ने हाल ही में साल के पहले हफ्ते में छोटे पर्दे के शोज़ की टीआरपी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए नंबर दो की पोजीशन हासिल कर ली है. लेकिन इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला उलटफेर हुआ है. पिछले लंबे वक्त से नंबर एक की पोजीशन पर काबिज रहने वाला कलर्स का थ्रिलर शो 'नागिन 3' टॉप 5 में भी जगह बना पाने में नाकाम रहा है.
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019 को पहली जगह मिली है. वहीं सोनी टीवी का शो 'द कपिल शर्मा शो' दूसरे नंबर पर रहा. सोनी के ही डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3 ऑडिशन' तीसरे नंबर है. ज़ी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' ने चौथा स्थान हासिल किया. वहीं कलर्स के शो 'बिग बॉस 12' पांचवे नंबर पर रहा.
सुनील ग्रोवर का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' हुआ ऑफ एयर, सामने आई ये वजह
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 'नागिन 3' के ऑफ एयर होने की तारीख तय हो गई है. बताया जा रहा है कि शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग 12 फरवरी को खत्म हो जाएगी. यानि आखिरी एपिसोड के शूट होने के चंद दिन बाद शो जाहिर तौर बंद ही हो जाएगा.
यह भी देखें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)