एकता कपूर के नागिन 6 में जल्द होगी नई किरदार की एंट्री, डूबती रेटिंग के लिए लाया गया ट्विस्ट
Naagin 6 New Entry: टीवी के पॉपुलर शो नागिन सीजन 6 को वापस टीआरपी चार्ट में लाने के लिए मेकर्स ने कई किरदारों को शो में वापस लिया है.
Naagin 6: टीवी क्वीन एकता कपूर के शो नागिन सीजन 6 एक बार फिर चर्चा में है. हाल में टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आई थी जिसमें शो टॉप 10 हिट शोज में भी शामिल नहीं था. 29वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी नागिन 6 को जगह नहीं मिली थी. शो की रेटिंग लगातार डूब रही है. ऐसे में नागिन 6 में कुछ ट्विस्ट लाए जा रहे हैं. शो में जल्द एक नये किरदार की एंट्री हो सकती है. खबर है कि शो में अभिनेत्री मानसी गुप्ता शो में मसाला और एंटरटेनमेंट बढ़ाने धामकेदार एंट्री ले सकती हैं.
टेलिचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शॉर्ट फिल्म रिवेंज से फेमस हुईं अभिनेत्री मानसी गुप्ता (Mansee Gupta) को नागिन-6 के लिए अप्रोच किया गया है. तेजस्वी प्रकाश के इस शो में मानसी अपना जलवा बिखेरेंगी. हालांकि देखते हैं कि फिल्म में क्या दिलचस्प अपडेट सामने आते हैं. एकता कपूर का शो नागिन 6 इस साल फरवरी में शुरू हुआ था.
शो को ऑन-एयर हुए लगभग 6 महीने हो चुके हैं. इसकी शुरुआत शानदार रही लेकिन अब शो ट्विस्ट दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं. शो की कहानी में कई तरह के ट्विस्ट लाए गए हैं जिससे उसकी रेटिंग डूब रही है.वहीं लोग तेजस्वी के नए विदेशी अवतार को झेल नहीं पा रहे हैं.
View this post on Instagram
शो को वापस टीआरपी चार्ट में लाने के लिए मेकर्स ने कई किरदारों को शो में वापस लिया है. अब, जल्द शो में मानसी गुप्ता की एंट्री हो सकती है. हालाँकि,मानसी गुप्ता की शो में एंट्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
लोकप्रिय टीवी शो नागिन-6 (Naagin 6) में पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारा ड्रामा हुआ है. शो के आगामी ट्रैक में प्रथा (Pratha), ऋषभ (Rishabh) को मारने की कोशिश करती है और उसे चाकू मारती है. लेकिन ऐसा करने के लिए वो खुद में हिम्मत नहीं ला पाती है. क्योंकि उसे पता चलता है कि वह उससे प्यार करती है और चली जाती है. शो में प्रथा का करिदार निभाकर तेजस्वी प्रकाश (Tejassvi Prakash) घर-घर में पॉपुलर हो गई हैं. वहीं ऋषभ के रोल में सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) हैं.
नागिन अवतार में इठलाती-बल खाती दिखीं Tejassawi Prakash, सेट से शेयर की ऐसी कातिलाना तस्वीरें
TRP List This Week: टीआरपी में नागिन 6 का बुरा हाल, नंबर वन पर कायम है 'अनुपमा' का जलवा