मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'कार्तिक' को फिर से भूल जाएगी नायरा
सीरिेयल के आने वाले एपिसोड में नायरा की याददाश्त चली जाएगी, जिस वजह से वह कार्तिक को ही भूल जाएगी.
![मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'कार्तिक' को फिर से भूल जाएगी नायरा Naira to forget Karthik again in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai! मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'कार्तिक' को फिर से भूल जाएगी नायरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/08132818/nayara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बहुत जल्द जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जी हां, एक बार फिर से नायरा और कार्तिक के रिलेशनशिप के बीच दूरियां देखने को मिलने वाली हैं. दोनों के बीच यह दूरियां नायरा तो समझ नहीं पाएगी मगर कार्तिक के लिए ऐसा मंजर फेस करना मुश्किल हो जाएगा.
सीरियल को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि नायरा की याददाश्त चली जाएगी, जिस वजह से वह कार्तिक को ही भूल जाएगी. सीरियल में नायरा ट्यूमर के जूझ रही थी, जो अब ठीक हो चुका है. मगर डॉक्टर ने कार्तिक को यह हिदायत दी थी कि नायरा को भविष्य में किसी तरह का कोई शॉक नहीं लगना चाहिए.
कृति और नक्ष को यह जानने के लिए मिलेगा कि कृष उनका बेटा है. इस वजह उनके और कार्तिक के बीच जबरदस्त झड़प होगी. कीर्ति और नक्ष की इन एक्टिविटी से परिवार के सभी सदस्यों विशेषकर नायरा काफी चौंक जाएगी. कृति अपने बेटे कृष के बारे में झूठ बोलने के लिए कार्तिक के साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ देगी.
यह सच्चाई नायरा को झकझोर देगी जिसके कारण वह फिर से अपनी याददाश्त खो देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)