नई दिल्ली/अमृतसर: पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आज सुबह पहली बार अमृतसर के कंपनी बाग में पहुंचे. जहां पर सिद्धू ने लोगों के मुलाकात की. वहीं पर सिद्धू कभी अपनी आंखों में दवाई ड़ालते हुए, कभी ड़ांस करते, तो कभी बॉक्सिंग करते हुए दिखाई दिए. सिद्धू ने इस मौके पर लोगों का धन्यवाद किया.


इस मौके पर जब नवजोत सिंह सिद्धू से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे विवाद से जुड़े सवाल पूछे गए तो वह इन सवालों से भागते नज़र आए. सवाल पूछे जाने पर पहले तो सिद्धू अपनी शेरों-शायरी से पत्रकारों के उलझाने लगे, दूसरी बार फिर सवाल पूछे जाने पर सिद्धू ने वहां से जाने में ही बेहतरी समझी.


दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू आज अपने घर में कुछ एसे लोगों से मुलाकात कर रहे थे जो अलग-अलग सड़क हादसों में अपने अंग गंवाए जाने के बाद व्हील चेयर पर बैठने को मजबूर हो चुके हैं.


इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि पंजाब में रिश्वतखोरी को खत्म करने के लिए कई विभागों को बंद किया जा रहा है. पिछली सरकार में हुए घपले को खत्म करने के लिए हमारी सरकार जांच की तैयारी कर रही है. जांच भी एसी होगी कि लोग याद करेंगें. जांच भी बड़ी कंपनी की ओर से करवाई जाएगी. जो भी पिछली सरकार के दौरान हुआ, वो कभी मिटाया नहीं जा सकता.