Nakul Mehta On Ind vs Pak Asia cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. सोशल मीडिया पर इस जीत का जश्नव पूरा देश मना रहा है. इस जीत में बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी खुशियां बांट रहे हैं. इस बीच इंडियन टीम के जीतने पर मशहूर टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने एक मजेदार ट्वीट किया. बड़े अच्छे लगते हैं...एक्टर ने सोशल मीडिया पर हार से बेबाल हुए पाकिस्तानियों को जबरदस्त नसीहत दे डाली. 


बता दें कि, टीम इंडिया ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप ग्रुप (Asia cup 2022) के मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है. लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे. सोशल मीडिया पर एक्टर नकुल मेहता ने भारत की जीत के बाद पाकिस्तानियों के लिए ट्वीट के जरिए एक खास संदेश दिया. नकुल ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय पड़ोसियों, कृपया उन टीवी सेटों को न तोड़ें! बल्कि मेरे टीवी शो का आनंद लें क्योंकि क्रिकेट में क्या ही रखा है. नकुल के इस ट्विट पर भारत और पाकिस्तान से लोग जमकर कमेंन्ट्स कर रहे हैं. 






दरअसल, एक्टर ने पाक की हार पर चुटकी लेते हुए पाकिस्तानियों से टीवी न तोड़ने की अपील की है. जैसा कि सभी जानते हैं कि जब-जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम से हार जाती हैं तो वहां के फैंस अपने टीवी तोड़ते नजर आते हैं. इसलिए एक्टर ने पाकिस्तानियों से मजे लिए और अपनी टीम की जीत का शानदार जश्न मनाया. साथ में अपने टीवी शो का भी प्रमोशन कर दिया. नकुल के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जवाब दिया.


एक व्यक्ति ने जवाब दिया, "कोई बात नहीं, हम वैसे भी बेहतर कॉमेडी और अच्छे संगीत वर्चस्व वाले पक्ष से हैं. बधाई.’एक ने यूजर ने शिकायत करते हुए लिखा, ‘हमारे टीवी पर आपका शो नहीं आता है सर (आपका शो यहां प्रसारित नहीं होता है).’ बता दें नकुल मेहता इन दिनों टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर का लीड रोल निभा रहे हैं. उनके साथ प्रिया के रोल में अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) हैं. यह शो साक्षी तंवर और राम कपूर के पहले सीजन की सफलता के बाद लाया गया है.