'प्रिया थकी हुई और राम लग रहा सुस्त', 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' को ट्रोल करने वाले को Nakuul Mehta ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
Nakuul Mehta: नकुल मेहता अपने शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होने को-एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद एक यूजर ने उनके शो को ट्रोल किया.

Nakuul Mehta On Troll: टीवी के फेमस एक्टर नकुल मेहता ने हाल ही में उनके शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' पर काम करना शुरू किया है. नकुल ने हाल ही में को-एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ फोटो शेयरिंग एप पर अपनी एक तस्वीर डाली। था. जहां कई लोगों ने ऑन-स्क्रीन जोड़ी की तारीफ की, वहीं उनमें से एक का कुछ और ही कहना था. जिसका नकुल ने ऐसा रिप्लाई दिया कि उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया.
नकुल ने दिशा परमार के साथ शेयर की तस्वीर
‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नकुल मेहता फिर राम कपूर के रोल में नजर आएंगे हैं. वहीं दिशा को प्रिया सूद के रूप में देखा जाएगा. नकुल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आपके पसंदीदा राजमा चावल के नए सीजन में डेढ़ हफ्ते हो गए हैं. हम लोग कैसे कर रहे हैं? प्यार/एक्स्ट3 प्यार/आलोचना?"
View this post on Instagram
नकुल और दिशा के शो को यूजर ने किया था ट्रोल
नकुल की इस तस्वीर को शेयर करते ही कमेंट भी आने शुरू हो गए. जहां कई फैंस ने उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की तो एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “इतना मजा नहीं आ रहा.पहला वाला बहुत बेहतर था. प्रिया थकी हुई लग रही है. राम सुस्त लग रहा है. अन्य एक्टर्स को बिना किसी इमोशनल जुड़ाव के भरना है. ”
नकुल ने ट्रोलिंग का दिया प्यारा जवाब
वहीं नकुल ने भी ट्रोलिंग का प्यारा जवाब दिया जिसने फैंस का दिल जीत लिया. दरअस नकुल ने और मजबूती से वापसी करने का वादा किया. उन्होंने कहा, "थोड़ी मेहनत और करेंगे."इस बीच, एक फैन ने एक्टर को लिखा, “केमिस्ट्री हमेशा की तरह पीक पर है. बिल्कुल पसंद आया.
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ 3 सोनी टीवी पर होता है टेलीकास्ट
नकुल मेहता और दिशा के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में सृष्टि जैन, अक्षित सुखिजा और सुप्रिया शुक्ला भी हैं. ये हर हफ्ते रात 8 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होता है. दूसरे सीज़न को छोड़ने के बाद शो की तीसरी इंस्टॉलमेंट पर काम करने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था, “जब मुझे फोन आया, तो मैं चौंक नहीं गया क्योंकि मैंने देखा कि कैसे लोगों ने हमें मूव करने के लिए रिएक्ट किया था, मुझे लगा कि यह करना सही है.”
ये भी पढ़ें: -GHKKPM से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक.. इन टॉप टीवी शो को छोड़ने वाले हैं कई एक्टर्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
