सोनी टीवी के पॉपुलर सीरियर बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 से चर्चा में आए अभिनेता नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने इसी साल फरवरी में बेटे के माता-पिता बने हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम सूफी रखा हैं, लेकिन कभी सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर शेयर नहीं की थी. 7 महीने बाद नकुल और जानकी ने हाल ही में अपने बेटे की तस्वीर शेयर की, जिसे उनके फैंस देखते रह गए.  सूफी की नीली आंखों और गोल्डन बालों ने जैसे सबको अपना दीवाना बना दिया. इन फोटोज के सामने आते ही हर कोई ये अंदाजा लगाने लगा कि सूफी मां या बेटे में से किन पर गए हैं.


पिता की कार्बन कॉपी हैं सूफी


सूफी की प्यारी तस्वीरें सबका दिल जीत रही है. उनकी आंखें बिल्कुल अपने पिता नकुल की तरह नीले रंग की हैं, लेकिन उनके गोल्डन बाल आखिर किस पर हैं. दरअसल सूफी अपने पिता नकुल की कार्बन कॉपी है. आज भले ही नकुल के बालों का रंग काला दिखता हो, लेकिन जब वो सूफी की तरह छोटे थे तो उनके बाल भी बेटे की तरह गोल्डन हीं थे. यकीन नहीं होता तो आप खुद ही देख लीजिए उनकी ये तस्वीरें, मां की गोद में बैठे छोटे से नकुल बिल्कुल सूफी जैसे ही लग रहे हैं.


सूफी की तस्वीरें शेयर करते हुए नकुल मेहता ने कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते, मैं सूफी हूं और आज मैं 7 महीने का हो गया हूं. आखिरकार आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. मेरे लोगों को मेरी ओर से इसे साझा करने दें 'क्योंकि मेरे पास करने के लिए अच्छी चीजें हैं!'


इससे पहले अपने बेटे के नाम का एलान करते हुए नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था  कि "उन्होंने ये नाम 3 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान ही तय कर लिया था. उनके मुताबिक सूफी आध्यात्मिकता, कला, दर्शन, साहित्य, आत्मा, गीत और हर उस चीज का प्रतीक है जिसके लिए हम खड़े हैं. अपने बेटे के बारे में लिखते हुए उन्होंने कहा था कि जब से आप पैदा हुए हैं, आपने हमारे जीवन और दिलों को बहुत प्यार से भर दिया है'


नकुल मेहता इन दिनों सोनी टीवी के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के सीजन 2 में दिखाई दे रहे हैं. इस सीरियल में उनके अपॉजिट दिशा परमार हैं. इस सीरियल के पहले सीजन में अभिनेता राम कपूर और साक्षी तंवर दिखाई दिए थे. ये सोनी टीवी के लोकप्रिय सीरिलय में से एक हैं. 


ये भी पढ़ें-


Happy Birthday Radhika Apte: अपनी ही शादी में फटी-पुरानी साड़ी पहनकर पहुंच गईं थीं राधिका आप्टे, गुपचुप तरीके से हुई थी वेडिंग


 


Sidharth Shukla की मौत से टूटे Asim Riaz और Shehnaaz Gill को Kashmera Shah ने बंधाई हिम्मत, शेयर की खास तस्वीर