Shri krishna Janmashtami 2022: पूरे देश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 (Shri krishna Janmashtami 2022) का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर सेलिब्रिटीज भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म और टीवी सितारों ने जन्माष्टमी मनाते हुए तस्वीरें साझा की हैं. बहुत से सेलेब्स अपने बच्चों को कान्हा अवतार में सजाते दिखे. ऐसे ही टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) और जानकी पारेख (Janaki Parekh) ने अपने बेटे सूफी को छोटे कृष्ण के रूप तैयार किया. सोशल मीडिया पर सूफी की तस्वीरें वायरल हो गईं. कान्हा अवतार में बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर का बेटा बेहद प्यारा लग रहा है. 


जानकी पारेख मेहता ने अपने इंस्टाग्राम (Janaki Parekh Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे सूफी के साथ हंसती-खिलखिलाती दिख रही हैं. बेटा सूफी नन्हे कान्हा (कृष्ण) के रूप में तैयार किया गया है और वह बेदट क्यूट लग रहा है. सूफी ने पीले रंग की धोती पहन रखी है, उसके सिर पर मोर पंख सजाया गया है. वीडियो देख फैंस सूफी की क्यूटनेस के दीवाने हो गए. 


जानकी ने भी सूफी के साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए वीडियो के उन पलों की तस्वीरें भी साझा कीं. उसने वीडियो को कैप्शन दिया, “आप कभी डायपर में कृष्णा से मिले हैं? #HappyJanmanshtami #SufiandMaa”






उनके कई दोस्तों और फैंस ने पोस्ट कमेंन्ट किए. मानसी श्रीवास्तव ने लिखा, "सबसे प्यारे कान्हा" और मिनी माथुर ने कहा "अहा इसने तो मेरा दिन बना दिया" नकुल मेहता के फैंस भी इस वीडियो पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कॉमेन्ट किया, "सो क्यूट, लिटिल कृष्णा.", एक अन्य लिखा, "भगवान सबसे प्यारे कृष्ण को आशीर्वाद दें", 


हाल ही में टीवी के इस हॉट कपल जोड़े ने अपने बेटे सूफी का जन्मदिन मनाया था. वह 18 महीने का हो गया है. जानकी ने कहा, "गौरवशाली दिन! 3 फरवरी, 2021 को हमारे जीवन को रोशन करने सूफी का जन्म हुआ. @babysufim”