India vs England T20 World Cup 2022 : आज भारत और इंग्लैंड का अहम मैच था, जिसमें भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. भारत की इस हार के बाद करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया. 2007 के बाद से ही लोग टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का सपना देख रहे थे, जो इस साल भी पूरा नहीं हो सका. सोशल मीडिया पर जहां फैंस अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं, वहीं सेलिब्रिटीज भी भारत के हार से दुखी हैं और रिएक्शन दे रहे हैं.


नकुल-दिशा ने दिया रिएक्शन
टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नकुल मेहता और दिशा परमार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) के क्रू मेंबर्स के साथ भारत-इंग्लैंड का मैच देख रहे थे. वीडियो में भारत की हार देख सभी काफी दुखी नजर आ रहे हैं. दिशा इस पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं, “चलो यार शूटिंग ही कर लेते हैं.” एक ने कहा, “मैं घर ही चला जाता हूं.” आखिर में नकुल मेहता कहते हैं, “मैं पाकिस्तान जा रहा हूं. वही जीतेंगे.” वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “कोई नहीं रो रहा है.”






वरुण धवन ने कही ये बात
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी भारत की हार को ‘दिल तोड़ने वाला’ बताया. पैपराजी संग बातचीत में वरुण ने कहा, “क्या कहूं यार. दिल तोड़ने वाला था.” बता दें कि, वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) में एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.






भारत वर्सेस इंग्लैंड का परफॉर्मेंस
दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बैटिंग की की थी और 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. भारत की बॉलिंग बहुत खराब रही. इंग्लैंड ने बहुत आराम से टार्गेट्स रन को बना लिया था.  


यह भी पढ़ें- नहीं हो रही Malaika Arora और Arjun Kapoor की शादी, एक्ट्रेस ने बताया ‘हां’ कहने के पीछे का असली सच