Narayani Shastri On Films: नारायणी शास्त्री टीवी जगत की पॉपुलर और मंझी हुई एक्ट्रेस हैं. वे साल 2000 से इंडस्ट्री में मौजूद हैं और इस दौरान उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया. नारायणी टीवी पर  अपने काम से बेहद खुश हैं. ‘पिया का घर (2002) एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे फिलहाल फिल्में और ओटीटी करने में जरा भी इंटरेस्टेड नहीं हैं.


नारायणी को फिल्में करने में नहीं हैं दिलचस्पी
हिंदुत्सान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नारायणी शास्त्री ने कहा, "मैं कभी भी फिल्मों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखती था क्योंकि एडिटिंग टेबल पर आप नहीं जानते कि आपका रोल रहेगा या नहीं. अगर आपके पास एक या दो लाइन बची हैं तो आप यकीनन बेवकूफ की तरह दिखेंगे! इसलिए, मैं फिल्मों से परहेज कर रही हूं.


नारायणी को फिल्में करने की बजाय टीवी की रानी बने रहना पसंद है
नारायणी ने आगे कहा, “टीवी पर, मुझे हमेशा पता था कि मेरा किरदार क्या है और मैं क्या कर रही हूं, जो एक बहुत ही सेफ जोन है. मैं किसी फिल्म में मूर्खतापूर्ण रोल करने के बजाय अपनी इंडस्ट्री की रानी बनना पसंद करूंगी. हालांकि मुझे एड करना भी पसंद है. वहीं ओटीटी को लेकर मैं अभी भी फिगरआउट ही कर रही हूं. क्योंकि मेरे पास अपने और परिवार के लिए मुश्किल से ही समय बचता है.''


अच्छे रोल के लिए इंतजार करना पड़ता है
शास्त्री ने ये भी कहा कि अच्छे शो का इंतजार कई बार मुश्किल हो जाता है. वह कहती हैं, "आजकल, एक्टर्स को अच्छे रोल पाने के लिए इंतज़ार करना पड़ता है. मैंने एक अच्छी भूमिका पाने के लिए एक साल तक इंतजार किया है क्योंकि मैं सिर्फ काम करने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती. मेरे जैसे काम के शौकीन इंसान के लिए यह बहुत मुश्किल है. बैठने और इंतज़ार करने का यह खेल बहुत कठिन है लेकिन आप इसमें कुछ नहीं कर सकते."


 






15 साल के गैप के बाद सास-बहू शो में काम कर रही हैं नारायणी
15 साल के गैप के बाद  उन्होंने सास-बहू शो में काम करने का फैसला किया था. जिससे उन्हें लगता है कि यह एक रिफ्रेशिंग चेंज होगा. नारायणी कहती है, "अपने करियर के शुरुआती दौर में, मैंने बहुत सारे सास-बहू शो किए और फिर मैं इससे अलग हो गई. मैंने आज तक बहुत अलग-अलग फ्लेवर वाले शो किए हैं और यह मेरे लिए अहम है. उस ग्रुप में शामिल होना और लाल बनारसी में एक वैंप की भूमिका निभाना बहुत रिफ्रेशिंग है. मुझे कुसुम (2003) और पिया रंगरेज़ (2015) में निगेटिव रोल  निभाना पसंद है, इसलिए यह अब तक की मेरे पॉजिटिल रोल से एक अच्छा बदलाव हैय"


नारायणी का करंट शो वाराणसी पर बेस्ड है
बता दें कि नारायणी का वर्तमान शो वाराणसी पर बेस्ड  है. इस लेकर वे कहती हैं,"हमारी शुरुआती शूटिंग वहां बेहद गर्म परिस्थितियों के बीच हुई थी लेकिन रात के दौरान घाटों पर शूटिंग करना बेहद खूबसूरत था. इससे पहले भी, मैंने रिश्तों का चक्रव्यूह (2017) के लिए शूटिंग की है, इसलिए मैं इस एरिया को अच्छे से जानती हूं.


यह भी पढ़ें:-Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा के 'पसूरी नू' का शोएब अख्तर ने उड़ाया मज़ाक, लोग बोले- 'बेड़ा गर्क कर के रख दिया है'