Hardik Pandya की बीवी Natasa Stankovic ने बेटे के साथ शेयर की तस्वीर, एक्स बॉयफ्रेंड Aly Goni ने ऐसे किया रिएक्ट
Natasa Stankovic-Aly Goni: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे के साथ ट्विनिंग नाइट सूट में फोटोज शेयर की जिस पर एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने रिएक्शन दिया है.
Natasa Stankovic-Aly Goni: ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जो कुछ समय साथ रहने के बाद अपनी राहें अलग कर लेते है. कई बार इनके रिश्ते में इतनी कड़वाहट आ जाता है कि वो एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते, तो कई बार ये अपना रिश्ता टूटने के बाद भी दोस्ती खत्म नहीं करते. ऐसी ही एक जोड़ी है एली गोनी (Aly Goni) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की. नताशा अब क्रिकेटर हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की पत्नी हैं लेकिन ब्रेकअप के बाद भी एली गोनी के साथ उनका रिश्ता अच्छा है. नताशा ने हाल ही अपने बेटे के साथ फोटोज शेयर की जिस पर एली ने रिएक्शन दिया.
नताशा की फोटो पर एली गोनी का कमेंट
नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ जो फोटोज शेयर कीं हैं उसमें दोनों ट्विनिंग नाइट सूट पहने हुए हैं. इनमें एक फोटो में वो घुटनों के बल बैठकर अपने बेटे को गोद में उठाकर किस करते दिख रही हैं दूसरी फोटो में नताशा बेड पर लेटे बेटे को छेड़ रही हैं. एक और फोटो हैं जिसमें अगस्त्य अकेले हैं और उनके नाइट सूट पर उनका नाम लिखा हुआ दिख रहा है. इन फोटोज को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा 'ट्विनिंग'. ये फोटोज इतनी प्यारी लग रही हैं कि एक्स बॉयफ्रेंड एली गोनी भी इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके. एली ने इसके कमेंट सेक्शन मेें लव स्ट्रक इमोजी शेयर की.
नताशा और एली गोनी एक साथ नच बलिए 9 में दिखाई दिए थे. शो में इस जोड़ी ने अपने कमाल के मूव्स दिखाकर दर्शकों को अपना फैन बना लिया था, लेकिन फिर इनका रिश्ता टूट गया और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. नताशा ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी कर ली. उनका एक बेटा भी हैं तो वहीं दूसरी तरफ एली गोनी इन दिनों एक्ट्रेस जेस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-